Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल का स्वागत: आज से बदल जाएगा बहुत कुछ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    धरती ने सूरज की एक परिक्रमा पूरी की और इस अंतहीन सिलसिले के एक और चक्कर के लिए निकल पड़ी। एक नया साल शुरू हुआ। प्रकृति के इस शाश्वत परिवर्तन के साथ आपके आसपास की दुनिया में भी आज से बहुत कुछ बदल जाएगा : सर्विस टैक्स भरें, चैन की नींद सोएं : सर्विस टैक्स जमा करने की विशेष सुविधा 31 दिसंबर,

    नई दिल्ली। धरती ने सूरज की एक परिक्रमा पूरी की और इस अंतहीन सिलसिले के एक और चक्कर के लिए निकल पड़ी। एक नया साल शुरू हुआ। प्रकृति के इस शाश्वत परिवर्तन के साथ आपके आसपास की दुनिया में भी आज से बहुत कुछ बदल जाएगा :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस टैक्स भरें, चैन की नींद सोएं :

    सर्विस टैक्स जमा करने की विशेष सुविधा 31 दिसंबर, 2013 को खत्म हो गई। आज से सरकार करेगी वसूली में सख्ती। पकड़े गए तो हो सकती है जेल। इसलिए टैक्स भरे और चैन से रहें।

    नई चेक बुक लीजिए :

    नई केंद्रीकृत चेक बुक नहीं ली है तो जल्दी कीजिए। पुराने चेक हफ्ते में सिर्फ तीन दिन क्लीयर होंगे।

    ओवर राइटिंग या काट-छांट वाले चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सावधानी बरतें और परेशानी से बचें।

    नोट पर लिखने की आदत छोड़ें :

    ऐसी चर्चा है कि आज से बैंक लिखे हुए या गंदे नोट नहीं लेंगे। लेकिन यह निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है। बैंक आपसे ऐसे नोट लेने से मना नहीं कर सकते। हालांकि रिजर्व बैंक चाहता है कि लोग भी नोट पर कुछ लिखने की आदत छोड़ दें। इस पर गौर करें और नए साल में संकल्प लें कि ऐसा ही करेंगे।

    बीमा पॉलिसियों पर सर्विस टैक्स :

    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की पॉलिसियों पर 3 फीसद सर्विस टैक्स लगेगा। अब तक सिर्फ निजी बीमा कंपनियां ग्राहकों से यह टैक्स वसूल रही थीं।

    आपको यह फालतू भार लग सकता है लेकिन इसका फायदा आपको ही मिलेगा। पहले एलआइसी यह टैक्स प्रीमियम से निकालकर सरकार को देती थी। अब यह आपकी जेब से जाएगा तो कंपनी के पास आपको बोनस देने के लिए ज्यादा रकम बचेगी, जो आखिरकार आपको ही मिलेगी

    एलआइसी की मृत्यु दर की गणना में भी बदलाव। नई गणना के तहत प्रीमियम में 10 फीसद तक की कमी आ सकती है।

    कारें हो जाएंगी महंगी :

    नए साल में कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज बेंज और फॉक्सवैगन समेत कई कंपनियों के कार मॉडल तो पहली तारीख से ही खासे महंगे हो जाएंगे। मारुति, हुंडई जैसी कुछ कंपनियां बाद में कीमत वृद्धि लागू करेंगी।

    पढ़ें : नए साल का शानदार आगाज, पूरी दुनिया में जश्न का माहौल

    सीधे खाते में एलपीजी सब्सिडी :

    अगर आप दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ, ग्वालियर, मुर्शिदाबाद या मुंबई में रहते हैं तो पहली तारीख से आपको गैस वितरक को एलपीजी सिलेंडर के पूरे पैसे देने होंगे। रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में आएगी। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार देश के 105 और जिलों को एक जनवरी से एलपीजी पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के दायरे में लाने जा रही है। 18 राज्यों के 184 जिलों में यह स्कीम पहले से ही लागू है।

    जन्मदिन की बधाई : इंटरनेट हुआ 31 साल का

    हम सबकी जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले इंटरनेट ने 30 साल पहले 1983 में आज ही के दिन अपना सफर शुरू किया था। संवाद और संचार का इससे सस्ता माध्यम और क्या हो सकता है, जिसके कारण पूरी दुनिया सिमट सी गई है।