Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक इन इंडिया का असर, 65 देशों को निर्यात हो रही भारत में बनी JCB मशीन

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 09:15 AM (IST)

    जेसीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी ने बताया कि 2011 के बाद लगातार भारी मशीनों के क्षेत्र में मंदी थी लेकिन बीते वर्ष में इस क्षेत्र में तेजी आयी है

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सरकार के महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' अभियान को गति देते हुए जेसीबी इंडिया ने वर्ष 2016 में भारत में निर्मित अपने उत्पादों के निर्यात में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस समय भारत में निर्मित जेसीबी 65 देशों में निर्यात हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी ने बताया कि 2011 के बाद लगातार भारी मशीनों के क्षेत्र में मंदी थी लेकिन बीते वर्ष में इस क्षेत्र में तेजी आयी है और अब उम्मीद है कि अगले साल तक यह क्षेत्र पुन: बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगा। सोंधी ने कहा कि देश में सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग तथा शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं जिससे भारी मशीनरी क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार आया है।

    उन्होंने कहा कि सरकार के मेक इन इंडिया अभियान से जवाब कारोबार की प्रक्रिया सरल बनाने की दिशा में प्रगति हुई है। इससे केंद्र और राज्यों के अलग-अलग स्तर पर जवाबदेही भी तय हुई है। उन्होंने कहा कि जेसीबी की मेड इन इंडिया मशीनें 65 देशों को निर्यात हो रही हैं।

    पढ़ें- EAS में बोले PM- ‘ एशिया की सदी बनाने के लिए आगे आएं सभी देश ’