Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: इस योजना में सरकार बेटियों को देती है 50 हजार रुपये, करना होगा ये छोटा-सा काम

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 05:00 PM (IST)

    Majhi Kanya Bhagyashree Yojana केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही है। इन स्कीम का उद्देश्य बोटियों को पढ़ाई में सशक्त करना है। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आप सभी ने सुना होगा। इसी तरह की स्कीम राज्य सरकार भी चला रही है। इस आर्टिकल में उसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: इस राज्य में बेटी को मिलते हैं 50 हजार रुपये

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इन योजना का उद्देश्य लड़कियों को पढ़ाई के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। ऐसी ही एक स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। इस तरह की कई स्कीम राज्य सरकार की तरफ से भी चलाई जा रही है। इन योजना में लड़कियों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार की ओर से उठाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र सरकार भी एक ऐसी ही स्कीम चला रही है। इस स्कीम का नाम माझी कन्या भाग्यश्री योजना (Majhi Kanya Bhagyashree Yojana) है। इस योजना में सरकार बेटियों को 50,000 रुपये के आर्थिक सहायता देती है। इस योजना को सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से शुरू किया है। महाराष्ट्र सरकार ने लड़कियों के आंकड़ों को बढ़ावा देने और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना में वह परिवार भी शामिल हैं जिनके घर दो बेटियां हैं।

    कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

    माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के निवासी को मिलेगा। इस योजना में मां और बेटी के नाम से एक ज्वाइंट अकाउंट खोला जाता है। इस योजना में 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 5000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिलता है।

    अगर माता-पिता बेटी के जन्म लेने के बाद नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें 50,000 रुपये मिलते हैं। अगर माता-पिता दो बेटी होने के बाद नसबंदी करवाते हैं तब अकाउंट में 25,000-25,000 रुपये दिये जाते हैं। इस योजना में मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल बेटी की शिक्षा के लिए किया जाता है।

    ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

    इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है। इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card),बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account Passbook), मोबाइल फोन नंबर (Mobile Number), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size Photo),एड्रेस प्रूफ (Residential Address Proof) होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए। इस योजना में आवेदक को दो लड़कियों के नाम से ही लाभ मिलता है।  

    कैसे करें अप्लाई

    आपको इस योजना का लाभ पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    इसके बाद आपको वहां से माझी कन्या भाग्याश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आपको ये फॉर्म बड़े-ध्यान से भरना होगा, कोई भी गलती होने पर फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। फॉर्म भरने के बाद आपको सभी दस्तावेज के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में जाकर फॉर्म को जमा करना होगा।