महिंद्रा के वाहन भी हुए महंगे
त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले वाहन कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पैसेंजर कार और वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा शुक्रवार को की है। पहली अक्टूबर से कंपनी की गाड़ियां 6,000 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी। वहीं, बजाज ऑटो भी कीमतों में
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले वाहन कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पैसेंजर कार और वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा शुक्रवार को की है। पहली अक्टूबर से कंपनी की गाड़ियां 6,000 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी। वहीं, बजाज ऑटो भी कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन से सीईओ प्रवीण शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लागत में इजाफा और कमजोर रुपये की वजह कीमतों में वृद्धि का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ी लागत का बोझ कंपनी काफी समय से उठा रही थी मगर अब इसे वहन करना मुश्किल हो गया है। इससे मार्जिन प्रभावित हो रहा था। इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, जनरल मोटर्स, टोयोटा, मर्सिडीज और ऑडी कारों के दाम बढ़ा चुकी हैं।
पढ़ें : महिंद्रा ने लांच की नई वेरिटो वाइब
इस बीच, बजाज ऑटो ने भी वाहनों के दाम बढ़ाने संकेत दिए हैं। कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने बताया कि जिसों की कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं। इससे लागत बढ़ रही है। कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी और यह कब से लागू होगा इस बारे में अभी फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पल्सर और डिस्कवर के नए वैरिएंट तीन महीने में बाजार में पेश किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।