Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी में महिंद्रा और मारुति की बढ़ी ब्रिकी, TATA, KIA का कुछ ऐसा रहा हाल

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 04:25 PM (IST)

    घरेलू बाजार में महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 50420 इकाई रही है। इसी तरह निर्यात 99 प्रतिशत बढ़कर 3061 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 1539 वाहनों का निर्यात किया था। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 199400 वाहनों की बिक्री की है। इसमें पिछले वर्ष फरवरी के 197471 वाहनों के मुकाबले मामूली वृद्धि रही है।

    Hero Image
    फरवरी 2024 में महिंद्रा ने 72,923 वाहनों की बिक्री की थी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। इस वर्ष फरवरी में मंहिद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री में बढ़ोतरी रही है। महिंद्रा ने शनिवार को बताया कि पिछले महीने उसकी वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई रही है। फरवरी 2024 में कंपनी ने 72,923 वाहनों की बिक्री की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बाजार में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 50,420 इकाई रही है। इसी तरह निर्यात 99 प्रतिशत बढ़कर 3,061 इकाई रही है। पिछले वर्ष फरवरी में कंपनी ने 1,539 वाहनों का निर्यात किया था। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,99,400 वाहनों की बिक्री की है। इसमें पिछले वर्ष फरवरी के 1,97,471 वाहनों के मुकाबले मामूली वृद्धि रही है।

    कंपनी ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष फरवरी में घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 1,60,791 इकाई रही है। पिछले महीने आल्टो और एसप्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री घटकर 10,226 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 14,782 इकाई थी।

    हालांकि, कांपेक्ट कारों की बिक्री मामूली बढ़कर 72,942 इकाई रही है जो पिछले वर्ष फरवरी में 71,627 इकाई थी।

    अन्य कंपनियों की स्थिति

    • टाटा मोटर्स की कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 78,344 इकाई रही है।
    • किआ इंडिया ने पिछले महीने 25,026 वाहनों की बिक्री की।
    • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 वाहन रही।
    • हुंडई मोटर इंडिया ने 58,727 वाहन बेचे और इसमें तीन प्रतिशत की कमी रही।
    • जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 इकाई रही।

    यह भी पढ़ें: अब PF पर सबसे ज्यादा ब्याज, नौकरी में 2 महीने का गैप तो रेगुलर माना जाएगा; 20 हजार परिवारों को मिलेंगे कई लाभ