सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा मनुलाइफ ने लॉन्च किया बैलेंस्ड एडवांटेज योजना का एनएफओ, 1000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

    By Manish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 09:28 AM (IST)

    महिंद्रा मनुलाइफ म्‍युचुअल फंड ने बैलेंस्ड एडवांटेज योजना को लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 9 दिसंबर को खुला है जो 23 दिसंबर को बंद होगा। इसमें कम से क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahindra Manulife Mutual Fund Launches NFO of Balanced Advantage Yojana

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। महिंद्रा मनुलाइफ म्‍युचुअल फंड ने बैलेंस्ड एडवांटेज योजना को लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 9 दिसंबर को खुला है जो 23 दिसंबर को बंद होगा। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड डायनामिक एसेट अलोकेशन फंड है। यह उन निवेशकों के लिए उचित स्कीम है, जो इक्विटी और इससे संबंधित साधनों में निवेश कर लंबे समय में फायदा कमाना चाहते हैं। यह स्कीम डायनामिक एसेट अलोकेशन का उपयोग करेगी। इसमें यह फ्लैक्सिबिलिटी होगी कि यह स्कीम इक्विटी और डेट में मिला-जुला निवेश सभी साइकल में करेगी। फंड शॉर्ट से मध्यम समय में इकिव्टी और डेट की संभावनाओं को तलाशेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इक्विटी निवेशकों के लिए यह पोर्टफोलियो टॉप डाउन अप्रोच और बॉटम अप सेलेक्शन के मॉडल को अपनाएगा। फंड का उद्देश्य इक्विटी पोर्टफोलियो का निर्माण करना है। डेट निवेशकों के लिए यह फंड लिक्विड, डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश करेगा। इसके लिए यह स्कीम मैच्योरिटी और क्रेडिट प्रोफाइल में बैलेंस बनाएगी।

    महिंद्रा मनुलाइफ के एमडी एवं सीईओ आशुतोष बिश्नोई ने कहा कि कई कारणों से इक्विटी बाजार हाल के समय में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। महिंद्रा मनुलाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज योजना का उद्देश्य लंबे समय में निवेशकों को जोखिम समायोजित रिटर्न देना है। रिटेल निवेशक चूंकि अपने एसेट अलोकेशन को लगातार मॉनिटर नहीं कर पाते हैं, इसलिए उनके लिए यह एक उपयुक्त स्कीम है। फंड मैनेजर इस काम को डायनामिकली करता है और बाजार की किसी भी परिस्थितियों में एसेट मिक्स का काम सही तरीके से करता है।

    कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी कृष्णा संघवी ने कहा कि यह योजना सभी कैटेगरी के निवेशकों के लिए सही है। चाहे वे पहली बार ही म्‍युचुअल फंड में आ रहे हैं या फिर लंबी अवधि के निवेशक हों। फंड का उद्देश्य इक्विटी और डेट में निवेश करना है। इसमें यह सुविधा है कि यह स्कीम इक्विटी और डेट में 100 पर्सेंट तक का निवेश कर सकती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें