सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M&M Q1 Result: पहली तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, नतीजे जारी होने के बाद शेयर में भी तेजी

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:59 PM (IST)

    MM Q1 Result महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM) ने आज चालू कारोबारी वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर ...और पढ़ें

    Hero Image
    M&M Q1 Result: कंपनी ने जारी किया शानदार तिमाही नतीजे

    पीटीआई, नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Q1 Result) ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़कर 3,283 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 2,745 करोड़ रुपये रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर रेवेन्यू की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10 फीसदी की बढ़त के साथ 37,218 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 33,892 करोड़ रुपये था।

    हमने वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में सभी व्यवसायों में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के साथ की है। लीडरशिप की स्थिति का लाभ उठाते हुए ऑटो और फार्म ने बाजार हिस्सेदारी और लाभ मार्जिन का विस्तार जारी रखा। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में परिवर्तन का परिणाम मिल रहे हैं। कंपनी के एसेट में सुधार हो रहा है और टेक-महिंद्रा में परिवर्तन मुख्य फोकस के रूप में मार्जिन के साथ शुरू हुआ है।

    M&M प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह

    यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, Life और Medical Insurance के प्रीमियम पर GST कम करने की मांग

    शेयर की परफॉर्मेंस

    आज कंपनी के शेयर 2,937 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले थे, लेकिन तिमाही नतीजों आने के बाद कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयर 2,975 .40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। लेकिन, बाद में कंपनी के शेयर में बिकवाली देखने को मिली।

    3 बजे के करीब 3.50 रुपये या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2,918.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 97.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 76.57 फीसदी चढ़ें हैं।

    यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, Life और Medical Insurance के प्रीमियम पर GST कम करने की मांग

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें