Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahila Samman Saving Certificate: क्या मैच्योरिटी से पहले निकाले जा सकते है पैसे? जानिए नियम

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:11 PM (IST)

    महिला सम्मान सेविंग स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है। इसके जरिए महिला निवेशक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकती है। इस स्कीम की अवधि 2 साल की है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि निवेश किया गया अमाउंट हमें इमरजेंसी के लिए चाहिए हो तो क्या अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं?

    Hero Image
    क्या मैच्योरिटी से पहले निकाले जा सकते है पैसे?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस एक सुरक्षित  प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता। पोस्ट ऑफिस के तहत कई तरह की स्कीम्स ऑफर की जाती है। इनमें से ही एक है, पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Saving Certificate)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्कीम की अवधि आमतौर पर 2 साल की होती है। लेकिन हो सकता है, इमरजेंसी पड़ने पर हमें अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालने पड़ जाए। तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एमएसएससी के तहत अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं।

    क्या मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं?

    पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अगर महिला निवेशक चाहे तो योजना की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकाल सकती है। हलांकि इसे लेकर भी कुछ नियम है। कोई भी निवेशक महिला सम्मान बचत योजना के तहत 1 साल बाद निवेश करने के बाद बीच में ही पैसे निकाल सकते हैं।

    लेकिन आप सिर्फ 40 फीसदी तक ही राशि निकाल सकते हैं। ये 40 फीसदी पैसे कुल अमाउंट पर कैलकुलेट होता है। जिनमें एक साल एक अंतराल में मिलने वाला ब्याज भी शामिल होता है।

    उदाहरण के लिए- मान लीजिए कोई निवेशक महिला सम्मान बचत योजना के तहत 2 लाख रुपये निवेश करता है, तो एक साल के भीतर उसके खाते में 2,15,427 रुपये बन जाएंगे। इन्हीं 2,15,427 पर 40 फीसदी के हिसाब से निकासी रकम कैलकुलेट की जाती है। जिसका मतलब हुआ कि खाते में 2,15,427 होने पर निवेशक लगभग 86 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे।

    वहीं अगर निवेशक को कोई गंभीर बीमारी हो, तो ऐसे में पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको प्रीसिपल अमाउंट पर ही रिटर्न मिलता है।

    इसके साथ ही निवेशक 6 महीने बाद भी पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसे में 2 फीसदी कम रिटर्न मिलता है।

    कैसे निकाले पैसे?

    अगर आप स्कीम की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने पास स्थित पोस्ट ऑफिस में जाकर एक निकासी अनुरोध फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही एक पहचान पत्र जमा करना होगा।

    कितना मिलता है रिटर्न?

    महिला सम्मान सेविंग स्कीम में आपको 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। ये ब्याज तिमाही के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है। स्कीम के तहत मिलने वाला रिटर्न और प्रीसिपल अमाउंट आपको अवधि पूरी होने के बाद ही मिलता है।

    वहीं इस स्कीम को 1000 रुपये के साथ शुरू किया जा सकता है। वहीं अधिकतम आप इसमें 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।