सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhabi Puri Buch कौन हैं? जिन्हें अब सौंपी गई SEBI की कमान

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 07:00 AM (IST)

    माधबी पुरी बुच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की नई अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं। इसके साथ ही वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह इससे पहले सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    Madhabi Puri Buch कौन हैं? जिन्हें अब सौंपी गई SEBI की कमान

    नई दिल्ली, पीटीआइ। माधबी पुरी बुच को सोमवार को सेबी की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह पूंजी बाजार नियामक निकाय की पहली महिला प्रमुख हैं। उनसे पहले कोई महिला इस पद पर नहीं रही है। उन्होंने अजय त्यागी का स्थान लिया है, जिनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए माधबी पुरी बुच की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि माधबी पुरी बुच ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में भी काम किया है। वह पहले चीन के शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक की सलाहकार भी रह चुकी हैं। उन्होंने निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है। बुच का आईसीआईसीआई समूह में एक लंबा कार्यकाल था।

    उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है। सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने वाली माधबी पुरी बुच ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से एमबीए किया है।

    हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय त्यागी को 1 मार्च 2017 को तीन साल की अवधि के लिए सेबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके बाद, उसके कार्यकाल को पहले छह महीने के लिए बढ़ाया गया और फिर अगस्त 2020 में उनका कार्यकाल 18 महीने के लिए बढ़ा दिया गया।

    नियामकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है। सेबी अधिनियम के अनुसार, सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें