Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Macleods Pharma समेत ये 3 कंपनियां ला रही हैं IPO, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 05:24 PM (IST)

    मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स (Macleods Pharma) ने IPO के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके साथ ही टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain IPO) और हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (harsha engineers ipo) भी IPO लाने को कतार में हैं।

    Hero Image
    मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। (Pti)

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स (Macleods Pharma) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके साथ ही टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain IPO) और हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (harsha engineers ipo) भी IPO लाने को कतार में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 करोड़ का IPO

    मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में प्रवर्तकों द्वारा 6.05 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा आरक्षित किया जाएगा। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

    क्‍या करती है कंपनी

    मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स स्वास्थ्य से संबंधित कई क्षेत्रों में नियमन की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और विपणन का काम करती है। इसमें हृदय संबंधी, मधुमेह, त्वचा रोग और हार्मोन का उपचार शामिल हैं।

    2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर लाएगी टीवीएस सप्लाई

    दूसरी तरफ टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain IPO) ने भी सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 5.95 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। बाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा। दस्तावेजों के अनुसार, नए शेयरों से प्राप्त रकम में से 1,166 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा। 75.2 करोड़ रुपये की राशि कंपनी अपनी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जर्मनी, अमेरिका और थाइलैंड की अनुषंगियों में लगाएगी। इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कंपनी की ब्रिटेन स्थित इकाई में डाले जाएंगे।

    755 करोड़ रुपये का IPO

    वहीं बीयरिंग कैजेस की विनिर्माता कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (harsha engineers ipo) ने आईपीओ से 755 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं। निर्गम की मंजूरी के लिए दाखिल मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 455 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपये तक की इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। इस पेशकश में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है।

    हर्षा इंजीनियर्स का कारोबार

    निर्गम से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कर्ज के भुगतान, कार्यशील पूंजी, अवसंरचना सुधारों और विनिर्माण की वर्तमान सुविधाओं को बेहतर बनाने आदि के लिए किया जाएगा। कंपनी के पांच विनिर्माण केंद्र हैं, जहां से 25 से अधिक देशों में वह अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है।