Maaza ब्रांड ने Coke को दी मात, हजारों करोड़ रुपये की दी सेल
वित्त वर्ष 2020-21 में माजा की भारतीय बाजार में 2826 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इसके अलावा लिम्का की भी बिक्री 2061 करोड़ रुपये रही थी। रे ने कहा कि कंपनी के दोनों ही ब्रांड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्ली, पीटीआइ। फ्रूट ड्रिंक ब्रांड माजा (Fruit drink brand Maaza) ने वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू बाजार में बिक्री के मामले में कोक को भी पीछे छोड़ दिया था। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोका कोला (भारत एवं दक्षिण एशिया) के अध्यक्ष संकेत रे ने बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में माजा की भारतीय बाजार में 2,826 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इसके अलावा लिम्का की भी बिक्री 2,061 करोड़ रुपये रही थी। रे ने कहा कि कंपनी के दोनों ही ब्रांड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर माजा कोक से कहीं बड़ा ब्रांड है और लिम्का भी कोक से थोड़ा ही पीछे है। यह दोनों ब्रांड की मौजूदा स्थिति है।
कोका कोला ने 1993 में भारतीय बाजार में दोबारा प्रवेश करते समय माजा और लिम्का के अलावा Thums up ब्रांड का भी अधिग्रहण किया था। थम्सअप हाल ही में एक अरब डॉलर का ब्रांड बना है। रे ने नीलसन के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि कोका कोला के उत्पादों में से माजा तीसरे स्थान पर है जबकि लिम्का छठे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि लिम्का ब्रांड के लिए कंपनी की बड़ी योजनाएं हैं जिससे यह आगे चलकर तेजी पकड़ेगा।
नीलसन के बाजार आंकड़ों का हवाला देते हुए रे ने कहा कि भारत में माज़ा नंबर 3 ब्रांड है और लिम्का छठा ब्रांड है। उन्होंने कहा कि माजा कोक से बड़ा है और लिम्का कोक से थोड़ा छोटा है। यही वर्तमान स्थिति है। कोका-कोला ने 1993 में चौहान बंधुओं से पूरा पोर्टफोलियो खरीदा था, जिसमें गोल्ड स्पॉट भी शामिल था, एक ऐसा ब्रांड जो वर्तमान में कोका-कोला द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि लिम्का अच्छा कर रही है और यह पंजाब और भारत के उत्तरी हिस्से जैसे कुछ राज्यों में विशेष रूप से मजबूत है। उन्होंने कहा कि बाकी जगह इसे बढ़ाने की जरूरत है। कंपनी के पास लिम्का ब्रांड के लिए एक "मेगा प्लान" है और आने वाले वर्षों में यह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।