Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M-Cap: देश की टॉप-10 फर्म का एमकैप 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HDFC Bank को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 04:14 PM (IST)

    Share Market शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसमें बसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक को हुआ है। आपको बता दें कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए इस हफ्ते के टॉप-10 फर्मों के बारे में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    देश की टॉप-10 फर्म का एमकैप 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

     नई दिल्ली, एजेंसी। देश की टॉप-10 फर्म का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.30 लाख करोड़ रुपये चढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है। इसका मतलब है कि यह टॉप-गेनर्स रहा है।

    आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 878.4 अंक या 1.34 फीसदी उछला।

    ये भी पढ़ें - ऑल टाइम हाई पर पहुंचा BSE लिस्टेड कंपनियों का mCap, 7 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की कमाई

    टॉप-10 फर्म का एम-कैप

    सबसे ज्यादा लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ है। इसकका बाजार मूल्यांकन 37,262.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,015.05 करोड़ रुपये हो गया। यह टॉप-10 कंपनियों में सबसे अधिक है।

    इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस हफ्ते 24,356.24 करोड़ रुपये जोड़े जिसके बाद इसका मूल्यांकन 16,56,934.23 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 23,436.22 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,902.86 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 12,271.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,20,706.48 करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,101.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,95,368.83 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 11,039.95 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,957.34 करोड़ रुपये हो गया।

    वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 5,592.63 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,943.59 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,267.36 करोड़ रुपये बढ़कर 5,90,839.97 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का मूल्यांकन 1,718.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,51,932.70 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,111.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,79,479.96 करोड़ रुपये हो गया।

    टॉप-10 फर्म की रैंकिंग

    एम-कैप को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के टॉप-1 फर्म के स्थान पर बरकरार है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।