Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M-Cap: दस टॉप कंपनियों में से सात को जबरदस्त फायदा, यह कंपनी बनी हुई है पहले स्थान पर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 10:06 AM (IST)

    M-Cap HDFC का एम-कैप 587.87 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 425020.05 करोड़ रुपये हो गया।

    M-Cap: दस टॉप कंपनियों में से सात को जबरदस्त फायदा, यह कंपनी बनी हुई है पहले स्थान पर

    नई दिल्ली, पीटीआइ। शीर्ष 10 में सात घरेलू कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 32,020.12 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला। इस अवधि में HDFC Bank और RIL को सबसे अधिक फायदा हुआ। इनके अलावा TCS, HDFC, HUL, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank जैसी प्रमुख कंपनियों को बाजार पूंजीकरण के मामले में फायदा हुआ। हालांकि, आलोच्य सप्ताह में Infosys, SBI और ITC की बाजार हैसियत घट गई। HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 8,270.31 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,02,812.11 करोड़ रुपये हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी अवधि में Reliance Industries Limited का मार्केट कैप 6,624.47 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 9,81,118.53 करोड़ रुपये हो गया। Hindustan Unilever Limited की बाजार हैसियत 5,412.03 करोड़ चढ़कर 4,22,950.16 करोड़ रुपये हो गई। Kotak Mahindra Bank का मार्केट कैप 5,092.83 करोड़ रुपये चढ़कर 3,21,856.51 करोड़ रुपये हो गया। Tata Consultancy Services (TCS) के एम-कैप में 5,046.96 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई और वह 8,30,721.69 करोड़ रुपये हो गया।

    इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 985.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,49,517.89 करोड़ रुपये हो गया। HDFC का एम-कैप 587.87 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,25,020.05 करोड़ रुपये हो गया। 

    दूसरी ओर, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,336.45 करोड़ रुपये घटकर 3,14,393.82 करोड़ रुपये हो गया। SBI का बाजार पूंजीकरण 1,338.69 करो़ड़ की गिरावट के साथ 2,96,520.22 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईटीसी को 553.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कंपनी की बाजार हैसियत पिछले सप्ताह के आखिर में 2,92,528.79 करोड़ रुपये रह गई। 

    शीर्ष दस कंपनियों की सूची में RIL शीर्ष पर रही। उसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई और आईटीसी का स्थान आता है। 

    पिछले सप्ताह Sensex में 135.11 अंक यानी 0.32 फीसद की तेजी देखने को मिली।