Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price: नवंबर के पहले दिन सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है नया रेट

    LPG Gas Cylinder Price नवंबर के पहले दिन तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए वाणिज्यिक एलपीजी (कमर्शियल गैस सिलेंडर) की कीमत में कटौती कर दी है। यह कटौती हर शहर में अलग-अलग होगी। चेक करें आपके शहर में क्या रेट है।

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    LPG Price: LPG Gas Cylinder Price Dropped, Check news rates in your city

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LPG Gas Rates Today: एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर से राहत दी है ,घटा दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 115 रुपये तक सस्ता हो गया है। घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल द्वारा मंगलवार 1 नवंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक आज से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    घटीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें

    घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं मिला है। लेकिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Price Today) के दाम में लगातार 7वें महीने कटैती की गई है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को यह कम दाम में उपलब्ध हो सकेगा।

    कहां कितनी हुई कीमत

    • दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 115.5 रुपये सस्ता हुआ है।
    • कोलकाता में इसके दाम में 113 रुपये की कमी आई है।
    • मुंबई में यह 115.5 रुपये तो चेन्नई में 116.5 रुपये सस्ता हो गया है।
    • इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
    • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1995.50 रुपये के बजाय 1846 रुपये में मिलेगा।
    • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
    • चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये की जगह 1893 रुपये में मिलेगा।
    • रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    ये भी पढे़ं-

    Income Tax: घर में रखते हैं सोना तो पहले चेक करें इसके नियम, आयकर विभाग लगा सकता है टैक्स, जानें सभी डिटेल

    NPS Rule Change: एनपीएस में करते हैं निवेश तो जान लें ये नए नियम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान