सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LPG Price: नए साल में महंगे हुए गैस सिलेंडर के दाम, आपके शहर में कितनी हुई कीमत?

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 07:20 AM (IST)

    1 जनवरी यानी नए साल के दिन गैस एजेंसी ने महंगाई का झटका (LPG Price Hike) दिया है। गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में बढ़ोतरी की गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    1 जनवरी के दिन जहां देशभर में नए साल का उत्सव मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसी ने आज सुबह महंगाई का झटका दिया है। गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं कि अब आपके शहर में 14 और 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम कितना हुआ है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है। इस बार भी गैस एजेंसी ने केवल 19 किलो वाले सिलेंडर में चेंज किया है। 14 किलो वाला या घरेलू सिलेंडर की कीमत पहले जैसे ही है। 

    आइए सबसे जानते हैं कि आपके शहर में 19 किलो वाले सिलेंडर में कितना बदलाव हुआ है?

    19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत

    शहर पहले की कीमत अब कीमत कितनी हुई?
    दिल्ली ₹1580.5 ₹1691.5
    कोलकाता ₹1684 ₹1795
    मुंबई ₹1531.50 ₹1642.50
    चेन्नई ₹1739.50 ₹1849.50

    19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल में किया जाता है। गैस एजेंसी अक्सर 19 किलो वाले सिलेंडर में ही बदलाव करती है। ऊपर दी गई टेबल के अनुसार चेन्नई में कीमत सबसे ज्यादा है। चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये हो गया। इसमें कुल 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    ऐसे ही दिल्ली में 1580.50 रुपये से कीमत बढ़ाकर 1691.5 रुपये कर दी है। इसी तरह कोलकाता में 111 रुपये की बढ़ोतरी और मुंबई में 111 रुपये का उछाल है। देखा जाए तो लगभग हर शहर में लगभग बराबर की बढ़ोतरी की गई है। 

    यह भी पढ़ें:-New Rules 1 January 2026: LPG से लेकर बैंकिंग और टैक्स तक नए साल में क्या-क्या होंगे बदलाव? आम आदमी पर होगा सीधा असर

    14 किलो वाले का दाम

    शहर कीमत
    दिल्ली ₹853
    कोलकाता ₹879
    मुंबई ₹852.50
    चेन्नई ₹868.50

    हमेशा की तरह गैस एजेंसी द्वारा 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम सामान्य रखा गया है। इनमें कोई भी बदलाव नहीं है। 

    (सोर्स- इंडियन ऑयल)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें