Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ के दिन लोगों को मिली खुशखबरी, दिल्ली से मुंबई तक कम हो गए एलपीजी सिलेंडर के दाम

    हर महीने की पहली तारीख पर गैस सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया गया है। 1 नवंबर 2023 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम को 103 रुपये बढ़ा दिया गया था। आज कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की कटौती की गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    छठ के दिन लोगों को मिली खुशखबरी (जागरण फाइल फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इस महीने यानी नवंबर की पहली तारीख पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर 2023 को 18 किलो वाले गैस सिलंडर के दाम को 103 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से छठ महापर्व (Chhath Puja) शुरू हो गया है। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती करना का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लोगों को काफी राहत हुई है। दिल्ली से मुंबई तक एसपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आ गई है। आपतो बता दें कि यह कटौती केवल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है।

    यह भी पढ़ें- EPFO: कैसे चेक करें कंपनी पीएफ का पैसा जमा कर रही है या नहीं? जानिए पूरा प्रोसेस

    कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की कटौती हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कि क्या कीमत है।

    किस शहर में क्या है रेट?

    कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत इस प्रकार है:

    शहर
    पुरानी कीमत
    नई कीमत
    दिल्ली 1833 रुपये 1755.50 रुपये
    मुंबई 1785.50 रुपये 1728 रुपये
    चैन्नई 1999.50 रुपये 1942रुपये
    कोलकाता 1943 रुपये 1885.50 रुपये

    घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

    आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 नवंबर 2023 को भी इनकी कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- लोन लेने का है प्लान? आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन; कौन सा है बेस्ट ऑप्शन