सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Increased: दूसरे महीने फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2020 07:01 AM (IST)

    बुधवार यानी 1 जुलाई को आज लगातार दूसरे महीने में पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    LPG Price Increased: दूसरे महीने फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नए दाम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार यानी 1 जुलाई को लगातार दूसरे महीने में पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंडियन ऑयल का बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर, इंडेन, आज से दिल्ली और मुंबई दोनों जगह 594 रुपये में मिलेगा। दिल्ली में इसके रेट में सिर्फ 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मुंबई में प्रति सिलेंडर 3.5 रुपये की मूल्य वृद्धि हुई है। कोलकाता में यह 4 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलिंडेर की कीमतों में कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    एलपीजी सिलेंडर के नए दाम (इंडेन - गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम):

    दिल्ली - 594

    कोलकाता -620.50

    मुंबई - 594

    चेन्नई - 610.50 

    19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपये से घटकर 1135 रुपये पर आ गई है। वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1197.50 रुपये से घटकर 1193 रुपये पर आ गई है।

     

    इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था। वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था। दिल्‍ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गई है। कोलकाता में 616 रुपये से बढ़कर 620.50 रुपये प्रति 14.2 सिलेंडर, चेन्‍नई में 606.50 रुपये से बढ़कर 610.50 रुपये और मुंबई में 590 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गई है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें