Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम ब्याज पर लाखों रुपये का Personal Loan देते हैं ये बैंक, चुकाने के लिए मिलेगा लंबा समय

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 17 May 2023 08:50 PM (IST)

    Bank Of India अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ऑफर करती है। वहीं IDFC First Bank अपने ग्राहकों को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन देती है। बैंक इस लोन पर 10.49 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट लगाती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    list of Indian Banks with low interest personal loan

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कहते हैं ना कि कितना भी पैसा कमा लीजिए एक समय ऐसा आ ही जाता है जब हमें किसी से उधार लेने की पड़ जाता है। ऐसे में Personal Loan एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसको लेकर बस लोगों के मन में यही डर रहता है कि यार Personal Loan में ब्याज बहुत भरना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस लेख में हम आपको देश की ऐसी 5 बैंको के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सन लोन मिल सकता है। हमारी लिस्ट में Bank Of Maharashatra से लेकर IDFC First Bank शामिल है। आइए इनके बारे क्रमवार में जान लेते हैं।

    Bank Of Maharashatra

    यह सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ऑफर करती है। अगर बैंक के नियमों के अनुसार आप पात्र होते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं। ये बैंक Personal Loan पर 10 प्रतिशत का सालाना ब्याज लगाती है। बैंक की शर्त है कि ग्राहक द्वारा लिए गए Personal Loan की अधिकतम अवधि 84 महीने है।

    Bank Of India

    Bank Of India भी अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ऑफर करती है। बैंक द्वारा इस पर बैंक द्वारा 10.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज लगाया जाता। वहीं, Personal Loan की अधिकतम अवधि 84 महीने की है।

    IndusInd Bank

    IndusInd Bank के ग्राहक 30 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को ये कर्ज 10.25 प्रतिशत से लेकर 27 फीसदी तक की ब्याजदर पर देती है। वहीं इस लोन की समयावधि 1 साल से लेकर 6 साल तक होती है।

    Punjab National Bank

    Punjab National Bank के ग्राहक 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक ग्राहक को दिए इस लोन पर 10.4 से लेकर 16.95 प्रतिशत तक का ब्याज लगाती है। समय सीमा की बात करें तो लोन का मैक्सिमम टेन्योर 60 महीने तक है।

    IDFC First Bank

    IDFC First Bank अपने ग्राहकों को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन देती है। बैंक इस लोन पर 10.49 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट लगाती है। बैंक द्वारा दिए जाने वाले इस Persoal Loan का टेन्योर 6 महीने से लेकर 5 साल तक है।