बिना ईंट व बालू-सीमेंट बन रहे घर, पीएम ने देश के छह स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्यों का ड्रोन से किया मुआयना

Light House Projects इंदौर की लाइट हाउस परियोजना में ईट और बालू-सीमेंट की दीवारें नहीं होंगी। इसकी जगह पूर्व निर्मित सैंडविच पैनल प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है। राजकोट में लाइट हाउस के निर्माण में फ्रांस की तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।