LIC के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल, IPO प्राइस के पास पहुंचा भाव, ब्रोकरेज हाउस ने दिया इससे भी बड़ा टारगेट
LIC Share Price एलआईसी के शेयरों इंट्रा डे सेशन में 9 फीसदी तक चढ़ गए हैं. शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजे और डिडिवेंड देने के ऐलान के बाद आई है. सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने एलआईसी के शेयरों पर खरीदी की राय देते हुए 1180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में (LIC Share Price) आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि यह तेजी तिमाही नतीजे (LIC Q4 Results) सामने आने के बाद आई है। कल बाजार बंद होने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें एलआईसी ने बताया कि उसका मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 19013 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी ने शेयरधारकों को 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया। इसके बाद आज सुबह बाजार खुलते ही शेयर बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। एलआईसी के शेयर 892 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और 948 रुपये का उच्च स्तर छुआ। फिलहाल, 934 रुपये (LIC Stock Update) के आसपास कारोबार कर रहे हैं।
खास बात है कि एलआईसी के शेयर लंबी गिरावट के बाद अब अपने लिस्टिंग प्राइस (867 रुपये) के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 17 मई 2022 को एलआईसी के शेयर इश्यू प्राइस 949 के मुकाबले 8 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ 867 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अब एलआईसी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस के आसपास कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल होगा कि क्या शेयरों में निवेश करना चाहिए या जो स्टॉक पहले से पोर्टफोलियो में मौजूद हैं उन्हें किसी लंबे टारगेट के लिए होल्ड करना चाहिए।
Q4 रिजल्ट और डिविडेंड की खबर से तेजी
एलआईसी ने अपने चौथी तिमाही (LIC Q4 Results) के नतीजे जारी कर बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 38% की बढ़ोतरी के साथ 19,013 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही एलआईसी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान भी किया।
एलआईसी के शेयरों पर नया टारगेट प्राइस
तिमाही नतीजों में मुनाफा और एलआईसी की बेहतर कमेंट्री से ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश नजर आ रहे हैं. सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में एलआईसी के शेयरों पर 1180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 35 फीसदी उछाल की संभावना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।