सरकार के खाते में आएंगे 21 हजार करोड़ रुपये, इस चीज के लिए मिल गई मंजूरी; पढ़ें पूरी खबर
LIC में सरकार अपनी कुछ फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। वर्तमान में एलआईसी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है। इसमें से सरकार 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचेगी। वर्तमान मार्केट कैप के अनुसार सरकार इससे 21 हजार करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयरों को ओपन फॉर सेल ऑफर के तहत बेचने की पेशकश को सरकार से मंजूरी मिल गई है। सरकार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी। इस समय एलआईसी के शेयरों में भारत सरकार की 96.5 फीसदी की हिस्सेदारी है। इससे पहले 2022 में IPO के जरिए सरकार ने 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेची थी और करीब 21 हजार करोड़ रुपये हासिल किए थे। अब फिर से एक बार सरकार इतनी ही हिस्सेदारी बेचेगी।
गुरुवार 10 जुलाई 2025 को LIC के शेयर 2 फीसदी गिरकर 926.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने OFS (Open For Sale) के माध्यम से एलआईस के शेयरों की बिक्री के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
सरकार के खाते में आएंगे 21 हजार करोड़ रुपये
LIC में भारत सरकार की हिस्सेदारी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों की तुलना में 21.5% अधिक है। 16 मई 2027 तक LIC में 10 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक की होनी चाहिए। शायद इसी वजह से सरकार ने हिस्सेदारी बेच रही है। हालांकि, अभी इसके लिए कोई तारीख नहीं डिसाइड की गई है। और कितने रुपये में ओपन फॉर सेल ऑफर के तहत इसके शेयर बेचे जाएंगे, इस संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
करंट मार्केट कैप के मौजूदा आधार पर, इस अतिरिक्त हिस्सेदारी का मूल्य ₹1.28 लाख करोड़ है। यानी सरकार 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचेगी तो एक फीसदी के लिए उसे लगभग ₹6,000 करोड़ मिलेंगे। इस हिसाब से 3.5 फीसदी के लिए 21 हजार करोड़ रुपये उसे मिलेंगे।
2 फीसदी गिरकर बंद हुए LIC के शेयर
इस समय LIC का मार्केट कैप 5.86 लाख करोड़ रुपये है। इसके शेयर 926.90 रुपये के स्तर पर गुरुवार को बंद हुए। इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 1222 रुपये है। और 52 वीक लो 715 रुपये है। मार्च के बाद एलआईसी के शेयरों में उछाल आना शुरू हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।