Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC ने पेश किया चौथी तिमाही का नतीजा, हर शेयर पर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान, इसकी रिकॉर्ड डेट नोट कर लीजिए

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:13 PM (IST)

    LIC Q4 RESULTS चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का नेट प्रॉफिट 38% की बढ़ोतरी के साथ 19013 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह मुनाफा 13763 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

    Hero Image
    भारतीय जीवन बीमा निगम ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे पेश किए.

    नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने चौथी तिमाही (LIC Q4 Results) के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 38% की बढ़ोतरी के साथ 19,013 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में यह मुनाफा 13,763 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि एलआईसी ने शेयरधारकों को 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, "बोर्ड ने प्रस्तावित फाइनल डिविडेंड के लिए 25 जुलाई, 2025 को "रिकॉर्ड डेट" के रूप में तय किया है।"

    वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 1.52 लाख करोड़ रुपये थी. 31 मार्च 2025 तक एलआईसी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.11 गुना था, जबकि एक वर्ष पहले यह 1.98 गुना था. रिजल्ट से पहले आज एलआईसी के शेयर हल्की तेजी के साथ 870 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.

    आय घटी, लेकिन रिन्युअल प्रीमियम इनकम बढ़ी

    एक्सचेंज को दी फाइलिंग के अनुसार, एलआईसी की आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई,जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,50,923 करोड़ रुपये थी.एलआईसी की प्रथम वर्ष की प्रीमियम आय भी जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 11,069 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,810 करोड़ रुपये थी। हालांकि, एलआईसी की रेन्यूअल प्रीमियम से आय बढ़कर 79,138 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 77,368 करोड़ रुपये थी.

    कैसा रहा LIC के शेयरों का प्रदर्शन

    एलआईसी के शेयरों के प्रदर्शन की तो इन्होंने पिछले एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया है. हालांकि, पिछले एक साल में यह रिटर्न नेगेटिव रहा है. हैरान करने वाली बात है कि एलआईसी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से थोड़ी ही बढ़त के साथ ऊपर हैं.