Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े कमाल की है ये LIC स्कीम, रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे 12 हजार रुपये पेंशन; देखें कैलकुलेशन

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 12:24 PM (IST)

    आजकल हर कोई रिटायरमेंट के लिए पहले से ही फंड तैयार करने लगा है। ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। आज हम एलआईसी की ऐसी स्कीम लेकर आए है। जिसमें निवेश कर रिटायरमेंट के बाद भी आपकी इनकम होती रहेगी। इस स्कीम के जरिए आप 12 हजार रुपये कमा सकते हैं। चलिए एलआईसी की स्कीम के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे 12 हजार रुपये पेंशन

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एलआईसी कई तरह की स्कीम ऑफर करती है। जिसके जरिए आप भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एलआईसी की ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम में निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद 12 हजार रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं, एलआईसी स्मार्ट पेंशन स्कीम की। आजकल हर कोई पहले से ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगे हैं, ताकि उन्हें बुढ़ापे में किसी पर निर्भर ना होना पड़े। अगर आप रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

    क्या है LIC Smart Pension Plan?

    एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान खासतौर पर रिटारयमेंट के लिए बनाई गई है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद भी आपके खाते में निश्चित इनकम आती रहेगी।

    कैसे पाएं 12 हजार रुपये पेंशन?

    अगर आप 12 हजार रुपये की पेंशन का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान के तहत कम से कम 1 लाख रुपये निवेश करने होंगे। जिसके बाद आपको रिटायरमेंट में हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे। वहीं तीन महीने में आपको 3000 रुपये पेंशन के रूप में मिल सकते हैं।

    इसके अलावा अगर आप 6 महीने बाद पेंशन लेते हैं, तो 6000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। ऐसी ही अगर हर एक साल बाद पेंशन के लिए क्लेम करते हैं, तो 12 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। वहीं इस स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है। तो ऐसे में अगर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो दूसरा व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।

    वहीं इस स्कीम में एन्युटी का लाभ भी मिलता है।

    ऐसे करें अप्लाई

    अगर आप एलआईसी की स्मार्ट पेंशन प्लान स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप एलआईसी एजेंट के जरिए ऑफलाइन भी स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर की मदद से भी स्कीम में अप्लाई किया जा सकता है।

    इसके अलावा हर नौकरीपेशा व्यक्ति को ईपीएफओ के तहत रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। ईपीएफओ के तहत मिलने वाले पैसे आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ के रूप में काटे जाते हैं। 

    वहीं आप एनपीएस और यूपीएस के जरिए भी पेंशन का फायदा ले सकते हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner