Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LIC ने लॉन्च किया Saral Pension प्लान, 6 महीने बाद ले सकते हैं लोन

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 08:09 AM (IST)

    LIC Saral Pension Plan भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज यानी 1 जुलाई 2021 से एलआईसी की सरल पेंशन योजना शुरू की है। यह गैर-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम योजना होगी। इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें हैं।

    Hero Image
    LIC OF INDIA launches LIC Saral Pension Annuity Plan Know all details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज यानी 1 जुलाई, 2021 से एलआईसी की सरल पेंशन योजना शुरू की है। यह गैर-लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम योजना होगी। यह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार Immediate Annuity plan है। इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें हैं। LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प है। इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला विकल्प Life Annuity खरीद मूल्य के 100% की वापसी के साथ है। जबकि, दूसरा विकल्प last Survivor की मृत्यु पर खरीद मूल्य के 100% की वापसी के साथ Joint Life Last survivor annuity के साथ है। इसमें पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी है और Annuity पूरे जीवन काल में देय हैं।

    कैसे खरीदें प्लान

    इस प्लान को ऑफलाइन या ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। प्लान के तहत minimum Annuity 12,000 रुपये प्रति वर्ष है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिकी मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा। इसमें अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। यह योजना 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है।