Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Jeevan Umang: 45 रुपये जमा करने पर जीवन भर मिलेंगे 36 हजार, जानिए इस पॉलिसी की खासियत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 09:27 AM (IST)

    LIC Jeevan Umang एलआईसी आपके लिए एक बेहतरीन पॉलिसी लेकर आई है जिससे आप 45 रुपये जमा कर 36 हजार रुपये पेंशन ले सकते हैं। खासकर वो युवा जो अभी 26 साल के हैं अगर वे अभी इस पॉलिसी को लेते हैं तो रिटायमेंट तक इसका लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    45 रुपये जमा करने पर जीवन भर मिलेंगे 36 हजार रुपये

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जब बीमा योजना लेने की बात आती है, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। अगर आप किसी पेंशन स्कीम के बारे में सोच रहे हैं तो आप एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में सोच सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत यदि आप 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 26 साल की उम्र में एलआईसी जीवन उमग पॉलिसी के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 1,350 रुपये या प्रति दिन लगभग 45 रुपये का भुगतान करना होगा और बाद में आपको 36000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान लीजिए कि आप 26 साल की उम्र में एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी में 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 1,350 रुपये या प्रति दिन लगभग 45 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में आपका सालाना प्रीमियम 15,882 रुपये होगा और 30 साल बाद आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपये होगा। 30 वर्षों के लगातार प्रीमियम भुगतान के बाद आपको एलआईसी 31वें वर्ष से सालाना 36,000 रुपये प्रति वर्ष पेंशन के रूप में मिलेगा। निवेश के 31वें साल से लेकर 100 साल की उम्र तक हर साल 36,000 रुपये का रिटर्न मिलता रहेगा।

    क्या है इस पॉलिसी का बेनिफिट?

    इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको टैक्स में छूट मिल सकती है। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी की मूल बीमा राशि 2 लाख रुपये है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है, तो नॉमिनी को एकमुश्त भुगतान मिलेगा, जिसे वे चाहें तो किश्तों में ले सकते हैं। यदि पॉलिसीधारक 100 वर्ष या प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो पॉलिसी के अस्तित्व में रहने पर प्रत्येक वर्ष मूल बीमा राशि (Basic Sum Assured) के 8% के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट का भुगतान किया जाएगा। जीवन उमंग पॉलिसी की प्रीमियम शर्तें 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner