Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी LIC, सरकारी कंपनियों में अब सिर्फ SBI से पीछे

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 01:56 PM (IST)

    आज लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC)के शेयरों में करीब ढाई फीसदी का उछाल आया। इसकी बदौलत सरकारी बीमा कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.34 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब एलआईसी भारत की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी हो गई है। अगर कुल सरकारी कंपनियों की बात करें तो यह State Bank of India के बाद दूसरे स्थान पर आ गई।

    Hero Image
    LIC ने प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाई है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। LIC के शेयरों ने सोमवार (26 जुलाई) को बीएसई पर 1,178.60 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया। इससे पहले एलआईसी का ऑल टाइम हाई 1,175 प्रति शेयर था, जो इसने 9 फरवरी को बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट।

    कंपनी  सेक्टर  मार्केट कैप
    रिलायंस इंडस्ट्रीज  ऑयल प्रोडक्शन, टेलिकॉम  20.39 लाख करोड़ रुपये
    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजीज  15.98 लाख करोड़ रुपये
    HDFC बैंक  बैंकिंग  12.30 लाख करोड़ रुपये
    भारती एयरटेल  टेलिकम्युनिकेशंस  8.98 लाख करोड़ रुपये
    ICICI बैंक  बैंकिंग  8.47 लाख करोड़ रुपये
    इन्फोसिस  इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजीज  7.81 लाख करोड़ रुपये
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  बैंकिंग  7.68 लाख करोड़ रुपये
    LIC   इंश्योरेंस   7.48 लाख करोड़ रुपये
    हिंदुस्तान यूनिलिवर   कंज्यूमर गुड्स  6.39 लाख करोड़ रुपये
    ITC 

    कंज्यूमर गुड्स 

    6.20 लाख करोड़ रुपये

     

    सोर्स: NSE

    देश की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी

    आज एलआईसी के शेयरों में करीब ढाई फीसदी का उछाल आया। इसकी बदौलत सरकारी बीमा कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.48 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अब एलआईसी भारत की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी हो गई है। अगर कुल सरकारी कंपनियों की बात करें, तो यह State Bank of India के बाद दूसरे स्थान पर आ गई।

    LIC ने दिया जबरदस्त रिटर्न

    एलआईसी का आईपीओ मई 2020 में आया था। यह शेयर मार्केट में 826.15 रुपये की प्राइस पर लिस्ट हुई। एलआईसी ने अब तक कुल करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक एलआईसी रिटर्न 38 फीसदी से अधिक है। यह आंकड़ा बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty से काफी अधिक है, जिन्होंने इस अवधि में क्रमशः 11.24 फीसदी और 12.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    अगर बाकी इंश्योरेंस कंपनियों की बात करें, तो इस साल की शुरुआत सिर्फ ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd ही एलआईसी के आसपास दिखती है, जिसने 32.93 फीसदी का रिटर्न दिया है। HDFC Life Insurance Company Ltd का स्टॉक 6.31 बढ़ा है। SBI Life Insurance Company Ltd के शेयरों में 18.66 फीसदी की तेजी आई है।

    LIC ने IDFC First Bank में बढ़ाई हिस्सेदारी

    देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाई है। सरकारी बीमा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने 4 जुलाई को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। उसने प्राइवेट प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर बैंक में अपने स्टेक में इजाफा किया है।

    यह भी पढ़ें : Tech Mahindra Share: टेक महिंद्रा के शेयर में उतार-चढ़ाव, सुबह की भारी गिरावट से उबरा स्टॉक

     

    comedy show banner
    comedy show banner