Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 13th Installment: किसानों को जल्द मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, इस दिन आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 07:55 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। हम आपको इस योजना की 13वीं किस्त के अब तक के सभी अपडेट देते हैं।

    Hero Image
    Latest Update about PM Kisan 13th Installment date, Check All Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan 13th Installment: जल्द ही सरकार किसानों को नए साल का तोहफा दे सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द ही भेजी जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह किसानों के लिए नए साल का बेहतरीन तोहफा होगा। इस बारे में अब तक के सभी अपडेट हम आपको दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार दो 2000 की 3 किस्तों में किसानों को एक साल में कुल 6000 रुपये की सहायता देती है। इससे पहले पीएम किसान की किस्त 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस हिसाब से गिनती करें तो जनवरी के पहले हफ्ते से लेकर दूसरे हफ्ते तक कभी भी पीएम किसान की किस्त किसानों को जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि यह किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीपीटी के माध्यम से दी जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्तें जमा की जा चुकी हैं।

    मिलती है 6,000 की सम्मान निधि

    पीएम किसान योजना किसानों की बेहतरी के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों को आत्मसम्मान पूर्ण जीवन जीने और खेती-किसानी के कामों में मदद करना है। हर 4 महीने के बाद किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजी जाती है।

    किया ये काम तो कट जाएगा नाम

    यह देखा गया है कि 11वीं और 12वीं किस्त के दौरान बहुत से लोगों ने फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर इस योजना का लाभ लिया था। इसको देखते हुए सरकार अब काफी सख्ती करने लगी है। 12वीं किस्त के दौरान केवल उत्तर प्रदेश से लगभग 20 लाख से अधिक किसानों का नाम काट दिया गया था। इसके अलावा ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बहुत सारे किसानों के नाम पीएम किसान की लिस्ट से काट दिए गए थे।

    इन लोगों की अटक सकती है किस्त

    पीएम किसान की 13वीं किस्त पाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों को ईकेवाईसी के साथ अपने भूलेख का सत्यापन कराना जरूरी है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे पीएम किसान की किस्त से वंचित रह सकते हैं।

    यहां ले सकते हैं जानकारी

    पीएम किसान की किस्त को लेकर अगर किसानों के मन में कोई शंका है या उन्हें किसी सवाल का जवाब चाहिए तो वे पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    PM Kisan 13th Installment: इस दिन आएगा खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, जानिए अब तक के सभी अपडेट

    PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान योजना में एक और अपडेट, इनको मिलेगी 13वीं किस्त, इनके अटक सकते हैं पैसे