इन IPO में निवेश का आज आखिरी दिन, इतना मिल रहा है GMP; यहां पढ़ें डिटेल
आज दो एसएमई और एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ क्लोज होने वाला है। इन आईपीओ में निवेशकों को ठीक-ठाक प्रॉफिट मिलने की उम्मीद है। ये सभी आईपीओ 27 मई को पब्लिक ऑफर के लिए खोले गए थे। निवेशक इसमें आज शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। चलिए इन तीनों ही आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। आज तीन आईपीओ में निवेश करने का आखिरी दिन है। आज आप सिर्फ शेयर से नहीं, बल्कि प्राइमरी मार्केट में आईपीओ में निवेश कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इनमें Prostarm Info System मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। इसके अलावा Blue Water Logistics और Nikita Proper एसएमई कैटेगरी के आईपीओ हैं।
Prostarm Info System IPO
प्राइस बैंड- 95 रुपये से 105 रुपये
लॉट साइज- 142 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 14,910 रुपये
Prostarm Info System ने 27 मई को आईपीओ के लिए पब्लिक ऑफर निकाला था, जो आज 29 मई को बंद होने जा रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से लेकर 105 रुपये तक है। इसका लॉट साइज 142 शेयर्स का है। निवेशकों को इसमें न्यूनतम 14,910 रुपये मिले हैं।
GMP- इस आईपीओ का जीएमपी (Prostarm Info System GMP) सुबह 8.51 बजे 24 रुपये चल रहा है।
इसमें निवेशकों को 22.86 फीसदी का फायदा हो सकता है। इसकी लिस्टिंग (Prostarm Info System Listing Price) 129 रुपये के आसपास हो सकती है।
Blue Water Logistics IPO
प्राइस बैंड- 132 रुपये से लेकर 135 रुपये
लॉट साइज-1000 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 1,35,000 रुपये
Blue Water Logistics के आईपीओ का 27 मई को सब्सक्रिप्शन खुला था, जो आज 29 मई को बंद हुआ है। इसका प्राइस बैंड 132 रुपये से लेकर 135 रुपये तय किया गया है। इसका लॉट साइज 1000 शेयर्स का है।
इसमें न्यूनतम निवेश 1,35,000 रुपये का है।
Blue Water Logistics GMP- सुबह 9 बजे इस आईपीओ का जीएमपी अभी कुछ भी दर्ज नहीं हुआ है।
Nikita Proper IPO
Nikita Proper आईपीओ ने भी 27 मई को सब्सक्रिप्शन शुरू किया था, जो 29 मई को क्लोज हुआ है। इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से लेकर 104 रुपये है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इसमें न्यूनतम 124,800 रुपये निवेश करने होंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।