Stock Market Update : शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, जानिए छुट्टी के दिन ट्रेडिंग सेशन आयोजित होने की वजह
शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहती है। लेकिन इस बार शनिवार यानी 2 मार्च को भी ट्रेडिंग सेशन होगा। स्टॉक एक्सचेजों ने इसकी जानकारी मेंबर्स को दे दी है। अगर कोई अप्रत्याशित घटना कामकाज प्रभावित होता है तो उससे निपटने के लिए क्या करना होगा उसकी जानकारी देने के लिए यह सेशन आयोजित हो रहा है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार होता है। शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहता है। लेकिन, इस बार शनिवार यानी 2 मार्च को स्टॉक मार्केट (Stock Market) खुला रहेगा और आप ट्रेडिंग भी कर पाएंगे। अगर कोई अप्रत्याशित घटना कामकाज प्रभावित होता है, तो उससे निपटने के तरीके की जानकारी देने के लिए यह सेशन आयोजित हो रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी है। 2 मार्च को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा। इसमें इंट्राडे में कामकाज को डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जाएगा। अगर कोई अप्रत्याशित घटना कामकाज प्रभावित होता है, तो उससे निपटने के तरीके की जानकारी देने के लिए यह सेशन आयोजित हो रहा है।
विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा। एक्सचेंजों ने कहा कि शनिवार को दो सेशन होंगे। पहला प्राइमरी साइट पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक, और दूसरा डिजास्टर रिकवरी साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
इससे पहले 20 जनवरी को भी शनिवार के दिन BSE और NSE पर स्पेशल ट्रेडिंग हुई थी। NSE के सर्कुलर के अनुसार, 'मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि एक्सचेंज 2 मार्च, शनिवार को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन कंडक्ट कर रहा है। यह इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में होगा।'
मार्च में कब-कब बंद रहेगा बजार?
मार्च में होली समेत कई त्योहार हैं, जिन पर शेयर बाजार में कामकाज बंद रहेगा। NSE सर्कुलर के मुताबिक, 2024 में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे हैं। इनमें पांच छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी। ऐसे में शेयर बाजार 3 दिन बंद रहेगा।
8 मार्च को महाशिवरात्रि है। 25 मार्च को सोमवार के दिन होली रहेगी। वहीं, 29 मार्च को शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।
अगर जनवरी की बात करें, तो शेयर बाजार एक दिन बंद रहा था। वहीं फरवरी में शेयर बाजार में कोई छुट्टी नहीं थी और पूरे महीने ट्रेडिंग हुई।
यह भी पढ़ें : 2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट, RBI ने बताया- कितने नोट अभी बैंक में वापस आने हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।