Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया की बिक्री के बाद कर्मचारियों को मिलेगा ESOP, जानिए क्या होता है

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 02:00 PM (IST)

    ESOP (एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान) कर्मचारियों के हित में बनाई गई एक अच्छी योजना है

    एयर इंडिया की बिक्री के बाद कर्मचारियों को मिलेगा ESOP, जानिए क्या होता है

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्र सरकार अपनी 76 फीसद हिस्सेदारी बेचने के बाद एयर इंडिया कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शन (ESOP) उपलब्ध करवाने की योजना बना रही है। कर्ज में लदी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। ऐसे में आपके मन में बड़ा सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये ESOP (ईएसओपी) है क्या। हम अपनी इस खबर में आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्या है ESOP?

    ESOP (एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान) कर्मचारियों के हित में बनाई गई एक अच्छी योजना है। ईएसओपी प्लान के तहत कर्मचारी कंपनी के शेयरों का हकदार बन सकता है। अन्य योजनाओं की तुलना में ईएसओपी कर्मचारियों को विशेष लाभ देता है। जानकारी के मुताबिक ESOP के तहत सरकार अपनी बची 24 हिस्सेदारी में से शेयर देगी। विदेशों में ईएसओपी में ‘ओ' का मतलब है स्वामित्व से होता है। भारत में कंपनियां लागत बढाए बिना कर्मचारियों को बेहरत प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसा करती हैं।

    AI में सरकार अपने पास रखेगी सिर्फ 24 फीसद हिस्सेदारी:

    बुधवार को जारी प्रारंभिक सूचना ज्ञापन के जरिए सरकार ने यह जानकारी दे दी थी कि वो एयर इंडिया में 76 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री करना चाहती है। इसी हिस्सेदारी बिक्री के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इच्छुक बोलीदाताओं से रुचि पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) भी मंगवाए हैं। जानाकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार 76 फीसद इक्विटी शेयर बेचेने के साथ ही मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर करना चाहती है।