Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card हो गया है क्षतिग्रस्त तो न हों परेशान ऐसे पाएं डुप्लिकेट आधार

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 09:09 AM (IST)

    अगर आपका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो ऐसे आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

    Aadhaar Card हो गया है क्षतिग्रस्त तो न हों परेशान ऐसे पाएं डुप्लिकेट आधार

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आज के समय में आधार भारत में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आधार का उपयोग पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में किया जाता है, जिसके कारण इसे हमेशा साथ रखने की वजह से खोने और खराब होने का डर बना रहता है। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो ऐसे आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप डुप्लीकेट आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऑनलाइन आधार कार्ड नाम, आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या अपने मोबाइल नंबर के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आधार को ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: बुढ़ापे का सहारा है श्रम योगी मानधन योजना, मात्र 55 रुपये के योगदान में मिलेगी हजारों की पेंशन 

    यहां जानें ऑनलाइन आधार की डुप्लिकेट कॉपी कैसे प्राप्त करें (आधार नंबर या एनरॉलमेंट नंबर के साथ)।

    स्टेप 1: यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    स्टेप 2: 'डाउनलोड आधार' लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: अगर आपके पास आपका आधार नंबर है तो ऑप्शन चुनें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। अगर आप एकनॉलेजमेंट स्लिप है तो 14-अंकों का एनरोलमेंट नंबर और स्लिप पर छपी तारीख का समय दर्ज करें।

    स्टेप 4: कैप्चा दर्ज करें और फिर 'ओटीपी' बटन पर क्लिक करके ओटीपी हासिल करने के ऑप्शन को चुनें।

    स्टेप 5: ओटीपी दर्ज करें नियम और शर्तें स्वीकार करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

    स्टेप 6: ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।

    स्टेप 7: डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। डुप्लिकेट आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके डाक पते पर भेजा जाएगा।

    ये भी पढ़ें: FD में निवेश से पहले इन 5 बातों पर दें ध्यान, होगा ज्‍यादा फायदा

    अगर आपको अपना आधार नंबर नहीं पता है या आपकी एकनॉलेजमेंट स्लिप खो गई है तो ऐसे आप आधार कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

    स्टेप 1: यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    स्टेप 2: खोए गए UID (आधार नंबर) या EID (एनरोलमेंट नंबर) का पता लगाएं (ध्यान रहे कि आधार बनवाते वक्त दिया गया मोबाइल नबंर और इमेल आईडी इसके लिए जरूरी है)

    स्टेप 3: अपना नाम, अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जैसे जानकारी दर्ज करें।

    स्टेप 4: आप बाईं ओर बॉक्स की जांच करके आधार नंबर (यूआईडी) या एनरोलमेंट नंबर (ईआईडी) का चयन करें।

    स्टेप 5: सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें। वेरिफाई करने के लिए लिए ओटीपी दर्ज करें।

    स्टेप 6: अगर आपने अपने यूआईडी को प्राप्त करना चुना है तो यह आपकी तरफ से दर्ज किए गए आपके मोबाइल नंबर या आपके ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

    स्टेप 7: अब आप UID या EID का उपयोग कर अपना आधार कार्ड पीडीएफ के रूप में जनरेट कर सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner