Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट 2018 के बाद कैसा रहा शेयर बाजार का हाल, समझें चार्ट्स से

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Tue, 06 Feb 2018 11:56 AM (IST)

    1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद से ही भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है

    Hero Image
    बजट 2018 के बाद कैसा रहा शेयर बाजार का हाल, समझें चार्ट्स से

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत अमंगल ही रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1300 अंक टूटकर खुला। बाजार में इस गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट में जारी गिरावट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद से ही बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। बजट वाले दिन भी भारी उथल-पुथल नजर आई थी। कुल मिलाकर बजट से पहले जो बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा था, बजट के बाद भारी गिरावट दिखाई दे रही है। 24 जनवरी से अब तक सेंसेक्स करीब 2461 अंक गिर चुका है। 24 जनवरी को जहां 36,161 अंक के स्तर पर था, वहीं 6 फरवरी, मंगलवार को 11.11 बजे 995.98 अंकों की गिरावट के साथ 33761.18 के स्तर पर है।

     

    बजट की घोषणाओं के साथ भी ऊपर-नीचे हुआ था शेयर बाजार

    1 फरवरी को वहां दिल्ली में वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रहे थे, यहां मुंबई में शेयर बाजार की सांसें ऊपर-नीचे हो रही थीं। प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 36,097 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी में भी 34 अंकों का सुधार नजर आया था।

    बजट भाषण शुरू होने से ठीक पहले भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। शुरू में करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 36,127 अंक के स्तर पर रहा था। वहीं एनएसई में 42 अंकों की बढ़त रही और यहां 11069 के स्तर पर शेयरों की खरीदी-बिक्री हुई थी।

    बजट भाषण के दौरान शुरू में सेंसेक्स सकारात्मक रहा। जब वित्त मंत्री ने किसानों और रोजगार को लेकर बड़े ऐलान किए तो यह 180 अंक तक चढ़ गया था, लेकिन जैसे ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होने और सेस बढ़ने की खबर आई, सेंसेक्स में गिरावट शुरू हो गई और यह 450 अंक तक नीचे आ गया था।

    हालांकि, इसके बाद मार्केट संभला था। कुछ प्लस में आया, लेकिन दिन के आखिरी में 58 अंकों की गिरावट के साथ 35,906 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 11,016 के स्तर पर रहा था।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें