सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप Paytm पर भी चेक कर सकते हैं अपना PNR स्टेट्स, जानिए कैसे

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 06 Sep 2018 07:32 AM (IST)

    पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर) एक 10 डिजिट का नंबर होता है जिसका उल्लेख उस यात्री के टिकट पर होता है जो कि यात्रा करने वाला होता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब आप Paytm पर भी चेक कर सकते हैं अपना PNR स्टेट्स, जानिए कैसे

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगर आपने कभी ट्रेन टिकट बुक करवाया होगा जो जरूर गौर किया होगा कि उसमें एक पीएनआर नंबर लिखा हुआ होता है। यह पीएनआर नंबर ट्रेन के साथ ही यात्री के बारे में काफी कुछ बताने के लिए पर्याप्त होता है। टिकट लेने के दौरान जब आपकी बर्थ कन्फर्म नहीं होती है तब आप कुछ समय बाद इसी पीएनआर के जरिए यह कन्फर्म करते हैं कि आपकी सीट अब कन्फर्म हुई या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री अपना पीएनआर स्टेट्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चेक करते हैं। लेकिन कभी कभी यह स्लो हो जाती है क्योंकि काफी सारे लोग एक साथ साइट पर आ जाते हैं। ऐसे में पीएनआर आपकी मदद कर सकते हैं। जानिए पेटीएम वेबसाइट और एप के माध्यम से कैसे अपने पीएनआर स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

    पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर) एक 10 डिजिट का नंबर होता है जिसका उल्लेख उस यात्री के टिकट पर होता है जो कि यात्रा करने वाला होता है। ट्रेन टिकट में इसके बुकिंग स्टेट्स, डिपार्चर टाइम और एराइवल टाइम का उल्लेख होता है। इतना ही नहीं इसमें कोच, सीट नंबर और यात्रा के किराए का उल्लेख भी होता है। अपने पीएनआर की मदद से यात्री यह देख सकते हैं कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं, या फिर वो अभी भी वेटिंग में ही है। यात्री यह भी जान सकते हैं कि उनकी ट्रेन टाइम पर है या नहीं।

    जानिए कैसे पेटीएम से चेक कर सकते हैं पीएनआर स्टेट्स:

    • पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं
    • ट्रेन टिकट सिंबल पर क्लिक करें
    • बुक ट्रेन टिकट सेक्शन में टेक पीएनआर स्टेट्स पर क्लिक करें
    • अब अपना पीएनआर स्टेट्स एंटर करें और इसके बाद चेक पीएनआर स्टेट्स पर क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें