Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2020: जानिए इस साल कैसा रहा Gold का सूरत-ए-हाल, क्या अगले साल भी निवेशकों को होगा मोटा मुनाफा?

    Investment in Gold कॉमेक्स पर इस समय सोने की कीमतें 1860 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रही हैं। वैक्सीन के विकास के चलते और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की समाप्ति ने बाजार की अनिश्चितता को कम कर दिया है।

    By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    Investment in Gold P C : Pixabay

    नई दिल्ली, पवन जायसवाल। साल 2020 सोने की कीमतों के लिए एक बंपर ईयर साबित हुआ है। बंपर ईयर इसलिए, क्योंकि इस साल में सोने की कीमतों को प्रोत्साहित करने वाली परिस्थितियों की भरमार रही। जब भी भू-राजनीतिक अस्थिरता आती है या वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होती है, तो सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में निवेशकों का प्रिय निवेश विकल्प बन जाता है और इसके परिणामस्वरूप कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि साल 2020 में सोने की सूरत-ए-हाल क्या रही है और अगले साल इसमें क्या बदलाव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल में अब तक सोना दे चुका 27 फीसद रिटर्न

    इस साल सोना निवेशकों के लिए सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाला एसेट रहा है। साल 2020 में अब तक कॉमेक्स पर सोने ने 23 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, एमसीएक्स पर 27 फीसद का रिटर्न दिया है। इससे पहले साल 2019 में  यूएस-चीन ट्रेड वॉर और अमेरिकी फेड के आक्रामक रुख के चलते सोने की कीमतों में करीब 10 फीसद का उछाल दर्ज किया गया था। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप, व लॉकडाउन के चलते मंदी की आशंका के कारण साल 2020 में सोने की खरीद जारी रही और भाव बढ़ते गए।

    रुपये में गिरावट से भारत में सोने को मिला अतिरिक्त सपोर्ट

    कॉमेक्स पर इस समय सोने की कीमतें 1860 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रही हैं। वैक्सीन के विकास के चलते और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की समाप्ति ने बाजार की अनिश्चितता को कम कर दिया है। यही कारण है कि सोने की कीमतें अगस्त, 2020 के 2075 डॉलर प्रति औंस के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गई हैं।

    वहीं, एमसीएक्स पर सोने की कीमतें भी अगस्त महीने में 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छूने के बाद इस समय 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रही हैं। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि इस साल डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट के चलते भारत में सोने की कीमतों को अतिरिक्त सपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि इस साल में अब तक भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले करीब तीन फीसद की गिरावट आई है। 

    अगले दो सालों तक सोने में रहेगी तेजी

    पटेल ने बताया कि प्रमुख केंद्रीय बैंकों की आसान मौद्रिक नीतियों और अधिक प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणाओं के साथ बैलेंस शीट के विस्तार ने सोने की कीमतों को मध्यम से लंबी अवधि में उच्च स्तर पर कारोबार करने के लिए निरंतर सपोर्ट किया है। उन्होंने बताया कि यूएस फेड की बैलेंस शीट मार्च के 4.3 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में दिसंबर में 7.22 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जबकि आगे कई प्रोत्साहन पैकेज आने हैं, जो सोने की कीमतों में अगले दो सालों के लिए मजबूत उछाल का कारण बनेंगे। साल 2008-09 में जब फेड की बैलेंस शीट का तेजी से विस्तार हुआ था, तब भी यह स्थिति देखने को मिली थी।

    पटेल ने बताया कि हम अगले साल भी सोने की कीमतों में तेजी देखेंगे। ग्लोबल इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर चिंताओं के चलते अगले साल कॉमेक्स पर सोना 2150 से 2390 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। वहीं, एमसीएक्स पर सोने का भाव 57,000 से 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। आर्थिक गतिविधियों और श्रम बाजार के विकास को पुनर्जीवित करने की धीमी गति व अधिक राशि के राहत उपाय सोने की कीमतों में उछाल को जारी रखने के प्रमुख कारण बनें रहेंगे 

    जारी रखें सोने में निवेश

    एचडीएफसी सिक्युरिटीज के तपन पटेल ने सोने में निवेश करना जारी रखने की सलाह दी है। उनका कहना है कि हमें गिरावट आने पर निवेश करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेशक 1520 डॉलर प्रति औस और 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर निवेश के लिए सबसे अधिक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'निवेशकों को यह समझना चाहिए कि सोना साल दर साल नियमित रिटर्न नहीं देता है, लेकिन हर 3 से 5 साल में एकमुश्त रिटर्न देता है। महंगाई और करेंसी के खिलाफ प्रतिरक्षा (हेजिंग) होना सोने में निवेश का मुख्य उद्देश्य है। निवेशक फिजिकल गोल्ड की बजाय गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आदि के रूप में सोने में निवेश कर सकते हैं।'

    सोने में इसलिए जारी रहेगी तेजी

    ऐसे कई कारक हैं, जिनके चलते सोने में आगे भी तेजी जारी रहेगी। केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर व रिसर्च हेड अजय केडिया ने बताया कि साल 2008 में आई मंदी के समय भी साल 2007 से 2011 के बीच पांच साल तक सोने में तेजी का दौर देखने को मिला था। उन्होंने कहा कि इस बार भी ऐसा होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ब्याज दरों में कमी, विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में राहत पैकेज आने, महंगाई के बढ़ने, बेरोजगारी में वृद्धि और आर्थिक गतिविधियों में धीमी रिकवरी के चलते आने वाले वर्षों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी।' केडिया ने बताया कि पिछले पांच-छह महीनों में प्रमुख आधार धातुओं की कीमतों में 50 से 70 फीसद की तेजी आई है। इससे उद्योगों के लिए कच्चा माल महंगा हो गया है, जिसका असर आर्थिक गतिविधियों पर देखने को मिल रहा है।