Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन बिकेंगे खादी के उत्पाद, एमएसएमई मंत्रालय को भेजा गया पोर्टल शुरु करने का प्रस्ताव

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 11:14 PM (IST)

    अब जल्द ही खादी बैनर के उत्पाद ऑनलाइन माध्यम से बिकेंगे। इसके लिए खादी व ग्रामोद्योग आयोग जल्द ही एक पोर्टल शुरु कर सकता है।

    नई दिल्ली: अब जल्द ही खादी बैनर के उत्पाद ऑनलाइन माध्यम से बिकेंगे। इसके लिए खादी व ग्रामोद्योग आयोग जल्द ही एक पोर्टल शुरु कर सकता है। पोर्टल की शुरुआत के लिए भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय को एक प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन वीके सक्सेना ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र तथा देश में खादी उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए आयोग अपना ऑनलाइन पोर्टल शुरू करना चाहता है जिसके लिए उसने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (MSME) Ministry को प्रस्ताव भी सौंप दिया है।

    अगले महीने शुरु हो सकता है पोर्टल:

    वीके सक्सेना ने बताया कि ई-कॉमर्स पोर्टल अगले महीने शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सारा काम किया जा चुका है।

    फ्रैंचाइजी बांटकर होगी खादी उत्पादों की बिक्री:

    फिलहाल खादी अपने सामानों को बिक्री केंद्र से ही बेंचता है लेकिन खादी व ग्रामोद्योग आयोग अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), गोवा व महाराष्ट्र राज्यों में 16 फ्रेंचाइजी देना चाहता है ताकि उसके उत्पादों की बिक्री हो सके।

    इसके साथ ही सक्सेना ने यह भी कहा,‘हमें बिक्री बढ़ानी होगी। हम इस दिशा में अनेक कदम उठा रहे हैं। इनमें जुलाहों व कारीगरों के मार्केटिंग कौशल को बढ़ाने लिए उठाए गए कदम शामिल हैं।’