Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 रुपये की कीमत वाला शेयर पहुंचा 1300 के पार, दिया 8033% का रिटर्न, रेलवे से करोड़ों का ऑर्डर मिलते ही लगा अपर सर्किट

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:06 PM (IST)

    Kernex Microsystems Share Price केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में 13 जून को अपर सर्किट लगा। दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) से कवच लगाने का काम मिलने के बाद कंपनी के शेयर 5% भागे। इसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया। शुक्रवार को इसके शेयर 1301 रुपये पर बंद हुआ। अगले सप्ताह भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

    Hero Image
    केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को भारतीय रेलवे से कवच लगाने का ऑर्डर मिला।

    नई दिल्ली। शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में भारी उछाल देखा गया। कंपनी ने पिछले 5 सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों को जबर फायदा हुआ है। 13 जून को Kernex Microsystems के शेयर 5 फीसदी भागे, जिसके बाद इसके शेयर में अपर सर्किट लग गया। भारतीय रेलवे से कवच सिस्टम लगाने का 2 ऑर्डर मिलने के बाद  केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में अपर सर्किट लगा गया। इस स्टॉक्स ने पिछले 5 सालों हजारों गुना का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इसके शेयर 1301 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने घोषणा करते हुए बताया कि उसे दक्षिणी (Southern Railways) से 311.03 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को पहले ऑर्डर के तहत दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के एमएएस-जीडीआर, एमएएस-एजेजे, एजेजे-आरयू, सेक्शन में कवच लगाना है। यह प्रोजेक्ट ज्वाइंट वेंचर बेस्ड है, जिसमें कंपनी की हिस्सेदारी 60 फीसदी है।

    वहीं, दूसरे ऑर्डर के तहत कंपनी चेन्नई डिवीजन के अरक्कोणम (एजेजे आईएन)-जोलारपेट्टई (जेटीजे आईएन) सेक्शन में बैक बोन नेटवर्क के रूप में टॉवर और 48 फाइबर ओएफसी के साथ कवच लगाएगी।

    5 साल में दिया 8000% से ज्यादा का रिटर्न

    Kernex Microsystems ने अपने निवेशकों को 5 साल में 8000% से अधिका का रिटर्न दिया है। 12 जून 2020 को केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के एक शेयर की वैल्यू 16 रुपये थी और आज यानी 13 जून को इसके एक शेयर की वैल्यू 1301 रुपये है। पिछले पांच सालों में इसने 8033% का रिटर्न दिया है।

    वहीं, पिछले एक महीने की बात करें तो केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने 64 फीसदी का रिटर्न दिया है। 13 मई 2025 को इसके एक शेयर की वैल्यू 791 रुपये थी। जिन निवेशकों ने एक महीने पहले इस शेयर में निवेश किया होगा उसको 64 फीसदी का रिटर्न मिला होगा। लेकिन बात अगर बीते 6 महीने की करें तो यह 10.39% तक टूटा भी है। 

    2012 में कंपनी ने दिया था डिविडेंड

    बात करें डिविडेंड की तो 2012 में कंपनी ने अपने निवेशकों को एक रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी लगातार ग्रो कर रही है। इस प्रोजेक्ट को हासिल करके केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने अपने निवेशकों को एक बार फिर भरोसा दिलाते हुए यह बताने की कोशिश की है कि वह लगातार ग्रोथ कर रही है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)