Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉर्न फ्लेक्स बनाने वाली कंपनी Kelloggs का होगा विभाजन, बनेंगी तीन नई कंपनियां

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:55 AM (IST)

    बता दें कि केलॉग कंपनी के कॉर्न फ्लेक्स दुनिया और स्नैक्स की दुनियाभर में घूम है। हालांकि अब केलॉग अपने अलग-अलग कारोबार के लिए अलग कंपनी बनाने का निर्णय लिया है। Kellogg मॉर्निंगस्टार फर्म की ओनर कंपनी है जो कि एक प्लांट बेस्ड फूट मेकर फर्म है।

    Hero Image
    File Photo - Kellogs Jagran File Photo

    नई दिल्ली, एपी। केलॉग (Kelloggs) कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। फ्रॉस्टेड फ्लेक्स, राइस क्रिस्पी और एग्गो बनाने वाली कंपनी केलॉग (kellongg) टूटकर तीन नई कंपनियां बनने जा रही है। केलॉग (Kelloggs) कंपनी अपने कारोबार का विस्तार अनाज, नाश्ता और प्लांट बेस्ड फूड प्रोडक्ट बनाने पर फोकस करेगी। जिसके लिए Kelloggs कंपनी को विभाजित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि केलॉग कंपनी के कॉर्न फ्लेक्स दुनिया और स्नैक्स की दुनियाभर में घूम है। हालांकि अब केलॉग अपने अलग-अलग कारोबार के लिए अलग कंपनी बनाने का निर्णय लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल तक पूरा हो जाएगा नई कंपनी बनाने का काम 

    Kelloggs, मॉर्निंगस्टार फर्म की ओनर कंपनी है, जो कि एक प्लांट बेस्ड फूट मेकर फर्म है। ऐसे में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसकी तरफ से अनाज और प्लांट बेस्ड फूड बेस्ड एक नई कंपनी नए नाम से बनाई जाएगी, जिसका काम अगले साल के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

    केलॉग कंपनी के हेडक्वॉर्टर में होगा बदलाव 

    नई कंपनियों के बनने के साथ Kelloggs कंपनी का कॉरपोर्ट हेडक्वॉर्टर मिशिगन के बैटल क्रीक से शिकागो स्थानांतरित किया जाएगा। लेकिन दोनों शहरों में ड्यूल हेडक्वॉर्टर को अपने स्नैक्सक के कारोबार के लिए जारी रखेगी। कंपनी की कुल सेले में स्नैक्स की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है। Kelloggs के तीन इंटरनेशनल हेडक्वॉर्टर यूरोप, लैटिन अमेरिका और AMEA में है, जो कि अपने मौजूदा लोकेशन पर मौजूद रहेंगे। 

    साल 2012 में हुआ फूड प्रॉड्यूशर कंपनी का विभाजन 

    आपको बता दें कि इससे पहले जनरल इलेक्ट्रिक, आइबीएम और जॉनसन एंड जॉनसन तीन नई कंपनियां बनने का काम शुरू हो चुका है। लेकिकन फूड प्रॉड्यूशर के क्षेत्र में इस तरह का विभाजन कम देखने को मिलता है। इससे पहले इतना बड़ा विभाजन साल 2012 में देखा गया था, जब मोंडेलेज़ बनाने के लिए क्राफ्ट विभाजित हुई थी। हालांकि केलॉग की तीनों कंपनियों को किन नामों से जाना जाएगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।