Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Sale: फरवरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में जबरदस्त उछाल, ईंधन की मांग जोरदार इजाफा

    फरवरी में देश में ईंधन की मांग में तेज उछाल देखने को मिला। पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। सार्वजनिक क्षेत्रों की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। File Photo

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 02 Mar 2023 04:41 AM (IST)
    Hero Image
    फरवरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में जबरदस्त उछाल।

    नई दिल्ली, पीटीआई। फरवरी में देश में ईंधन की मांग में तेज उछाल देखने को मिला। पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। सार्वजनिक क्षेत्रों की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से प्रभावित 2021 के समान महीने की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 1.57 प्रतिशत अधिक रही है। वहीं, फरवरी 2020 की तुलना में इसमें 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। माह-दर-माह आधार पर पेट्रोल की मांग 13.5 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछले महीने पेट्रोल की मांग 5.1 प्रतिशत घटी थी।

    सबसे अधिक खपत वाले ईंधन डीजल की बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 65.2 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में डीजल की बिक्री 12.1 प्रतिशत तथा 2020 के समान महीने की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़ी है। मासिक आधार पर बात की जाए, तो जनवरी में डीजल की बिक्री 59.7 लाख टन रही थी।

    इसके साथ ही फरवरी में वाहन ईंधन एटीएफ की मांग सालाना आधार पर 41.3 प्रतिशत बढ़कर 5,74,200 टन पर पहुंच गई। हालांकि, फरवरी, 2020 की तुलना में एटीएफ की बिक्री कम रही है। माह-दर-माह आधार पर एटीएफ की बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़ी है। सूत्रों ने कहा कि घरेलू हवाई यात्रा कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है।

    फरवरी, 2023 में सालाना आधार पर एलपीजी की बिक्री 2.43 प्रतिशत बढ़कर 25.3 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में एलपीजी की खपत 12 प्रतिशत और फरवरी, 2020 की तुलना में 22.2 प्रतिशत अधिक रही। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 6.14 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में एलपीजी की खपत 23.8 लाख टन रही थी।