Petrol-Diesel Sale: फरवरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में जबरदस्त उछाल, ईंधन की मांग जोरदार इजाफा
फरवरी में देश में ईंधन की मांग में तेज उछाल देखने को मिला। पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। सार्वजनिक क्षेत्रों की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। File Photo
नई दिल्ली, पीटीआई। फरवरी में देश में ईंधन की मांग में तेज उछाल देखने को मिला। पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। सार्वजनिक क्षेत्रों की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी।
कोरोना से प्रभावित 2021 के समान महीने की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 1.57 प्रतिशत अधिक रही है। वहीं, फरवरी 2020 की तुलना में इसमें 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। माह-दर-माह आधार पर पेट्रोल की मांग 13.5 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछले महीने पेट्रोल की मांग 5.1 प्रतिशत घटी थी।
सबसे अधिक खपत वाले ईंधन डीजल की बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 65.2 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में डीजल की बिक्री 12.1 प्रतिशत तथा 2020 के समान महीने की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़ी है। मासिक आधार पर बात की जाए, तो जनवरी में डीजल की बिक्री 59.7 लाख टन रही थी।
इसके साथ ही फरवरी में वाहन ईंधन एटीएफ की मांग सालाना आधार पर 41.3 प्रतिशत बढ़कर 5,74,200 टन पर पहुंच गई। हालांकि, फरवरी, 2020 की तुलना में एटीएफ की बिक्री कम रही है। माह-दर-माह आधार पर एटीएफ की बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़ी है। सूत्रों ने कहा कि घरेलू हवाई यात्रा कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।