GST Collection in July: जुलाई में हुआ 1.49 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन, बना ये नया रिकॉर्ड
जुलाई में जीएसटी (GST) रेवेन्यू संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन रहा है। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बन गया है। यह पांचवा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जुलाई के लिए जीएसटी कलेक्शन लगातार पांचवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा। जुलाई 2022 के महीने में ग्रास जीएसटी रेवेन्यू 1,48,995 करोड़ किया गया, जो गुड्स और सर्विस टैक्स की शुरुआत के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के रेवेन्यू का आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने के 1,16,393 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 28 फीसद अधिक है।
कुल आंकड़े में से सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये है। वहीं, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपये है। आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित ₹41,420 करोड़ सहित) है और उपकर 10,920 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 995 करोड़ सहित रुपये) है। महीने के दौरान, गुड्स के आयात से रेवेन्यू 48 फीसद अधिक था और घरेलू लेनदेन (सर्विस के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 22 फीसद अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि लगातार पांच महीनों से, मंथली जीएसटी रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो हर महीने लगातार हो रही वृद्धि को दर्शाता है। जुलाई 2022 तक जीएसटी रेवन्यू में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35 फीसद की वृद्धि हुई है, जो बड़ी अधिक उछाल को प्रदर्शित करता है। यह बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पहले परिषद द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों का स्पष्ट प्रभाव है। आर्थिक सुधार के साथ बेहतर रिपोर्टिंग का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
सरकार ने आईजीएसटी से 32,365 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 26,774 करोड़ रुपये एसजीएसटी का कलेक्शन किया है। नियमित निपटान के बाद जुलाई 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू सीजीएसटी के लिए 58,116 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 59,581 करोड़ रुपये है।
प्रेस रिलीज में कहा गया कि जून 2022 के महीने के दौरान, 7.45 करोड़ ई-वे बिल (E-Way bill system is for GST registered person / enrolled transporter ) का कलेक्शन हुआ, जो मई 2022 में 7.36 करोड़ से थोड़ा अधिक था। वहीं, इस साल अप्रैल में, जीएसटी संग्रह ने 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उच्चतम स्तर को छू लिया था। वह, पहली बार था जब ग्रास जीएसटी कलेक्शन ने 1.50 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।