Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिड़ला के दामाद की इस कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पर, डिविडेंड देने में भी अव्वल; आपने भी खाया होगा इसका पिज्जा

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:11 PM (IST)

    Jubliant Foodworks के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। ये एक ऐसी कंपनी है जो अपने शेयर होल्डर्स को लाभांश यानी डिविडेंड देने में अव्वल मानी जाती है। हाल ही में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 796.75 रुपए तक पहुंचे जो निवेशकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने Q4FY25 में मजबूत बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन दिखाया जिससे इसकी बाजार पूंजी 44965.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

    Hero Image
    कंपनी ने 26.6% का बेहतरीन डिविडेंड देने की घोषणा की है।

    नई दिल्ली। आमतौर पर एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आप जिस कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, आपको उन्हीं कंपनियों में इन्वेंस्ट करना चाहिए। आज आपको एक ऐसी फूड कंपनी के शेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा। इतना ही नहीं, उसका पिज़्ज़ा भी आपने कभी ना कभी जरूर खाया होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं फूड कंपनी- जुबिलेंट फूडवर्क्स की, जिसके शेयर (Jubliant Foodworks LTD Shares) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। ये एक ऐसी कंपनी है जो अपने शेयर होल्डर्स को लाभांश यानी डिविडेंड देने में अव्वल मानी जाती है। बता दें, जुबिलेंट फूडवर्क्स के एक प्रमोटर श्याम सुंदर भरतिया हैं, जो रिश्ते में बिड़ला परिवार के दामाद हैं।

    कंपनी ने Q4FY25 में मजबूत बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिससे इसकी बाजार पूंजी 44,965.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। आइए, जानते हैं कि यह कंपनी निवेशकों को क्यों आकर्षित कर रही है और डिविडेंड के मामले में कैसे अव्वल है?

    कितना डिविडेंड देती है कंपनी?

    जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks stock) के Q4FY25 के नतीजे बताते हैं कि कंपनी ने 2,103.18 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 33.64% ज्यादा है। हालांकि, शुद्ध लाभ 49.34 करोड़ रुपए रहा, जो 3.91% कम है, लेकिन मजबूत बिक्री वृद्धि (strong sales growth) ने इसे संतुलित किया।

    कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्पलॉईड यानी ROCE 12.86% है, जो इसके प्रभावी पूंजी उपयोग को दर्शाता है। इसके अलावा, कंपनी 26.6% का बेहतरीन डिविडेंड (Dividend stock India) का भुगतान कर रही है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप ने एक साल में कमाए 51,75,19,50,000 रुपए, जानिए कहां-कहां से हुई ये कमाई?

    तुर्की और भारत में नए स्टोर खोलने की योजना

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का प्राइस टू अर्निंग यानी P/E रेश्यो 197.30 है, जो यह बताता है कि बाजार इसके भविष्य पर भरोसा कर रहा है। हाल के महीनों में कंपनी ने तुर्की और भारत में नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है, जिससे विस्तार की संभावनाएं बढ़ी हैं। इसके शेयर की तुलना में अन्य कंपनियों जैसे United Spirits (P/E 64.83) और Metro Brands (P/E 94.46) का इवैल्यूशन कम है, फिर भी Jubilant की परफॉर्मेंस बेहतरीन है।

    यह भी पढ़ें- घर बैठे भी पा सकते हैं SBI home loan सर्टिफिकेट; देखिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    फूड कंपनी में निवेश का सुनहरा मौका?

    681.45 पर कारोबार करने वाला Jubilant FoodWorks का स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल से थोड़ा नीचे है, जो इसे लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है। हालांकि, मुनाफे में कमी और वैश्विक बाजार जोखिमों पर नजर रखना जरूरी है।

    कौन-कौन सी फूड चेन चलाती है कंपनी?

    Jubilant Foodworks Ltd एक फूड सर्विस कंपनी है, जो भारत में अंतरराष्ट्रीय और मशहूर फूड चेन चलाती है। इसका सबसे मशहूर ब्रांड डोमिनोज़ पिज़्ज़ा (Dominos Pizza India) है।

    इसके अलावा, कंपनी पोपेय्स (Popeyes) के जरिए चिकन बर्गर और फ्राइड चिकन भी परोसती है, जो अमेरिकी स्टाइल का स्वाद देता है। साथ ही, डंकिन डोनट्स (Dunkin’ Donuts) भी इसके बैनर तले आता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)