मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड को खरीदेगी JSW स्टील
मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड पर लेनदारों का 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और एआइओएन इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट-कक लिमिटेड के कंसोर्टियम को दिवालियापन प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड (एमआइईएल) के लिए सफल बोलीकर्ता घोषित कर दिया गया है। एक बयान में जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि कंपनी के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) ने 10 अप्रैल को कंसोर्टियम को सफल आवेदक घोषित किया और गुरुवार को उसे अभिरुचि पत्र (एलओआइ) मिल गया है।
कंसोर्टियम ने एलओआइ की शर्तों को स्वीकार कर लिया है। अब इस सौदे को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), भारतीय स्पर्धा आयोग (सीसीआइ) और कुछ अन्य नियामकीय मंजूरियों की दरकार होगी। मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड पर लेनदारों का 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। कंपनी की दिवालियापन प्रक्रिया पिछले वर्ष जुलाई में शुरू हुई थी।
पिछले वर्ष बोली लगाने के आखिरी दिन 23 दिसंबर तक जेएसडब्ल्यू स्टील और एआइओएन के कंसोर्टियम ने ही बोली लगाई थी।
आरआइएल ने आलोक इंडस्ट्रीज के लिए बोली लगाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ मिलकर कर्ज तले डूबी टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के लिए बोली लगाई है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में आरआइएल ने कहा कि वह प्रक्रिया के अंजाम का इंतजार कर रही है और प्रक्रिया के इस चरण में उसे नियामकीय संबंधी किसी सूचना की जानकारी देने की दरकार नहीं है। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की अगुवाई वाला कंसोर्टियम आलोक इंडस्ट्रीज पर 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाये का दावा कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।