Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी को पीछे छोड़ इस कंपनी ने 'जीता' कोलकाता पोर्ट, बाजार बंद होने के बाद आई खबर; कल दिखेगा शेयर में एक्शन

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    JSW Infra Stock News जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर को कोलकाता पोर्ट से नेताजी सुभाष डॉक पर बर्थ 8 के पुनर्निर्माण और बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण का ठेका मिला है। पीपीपी मॉडल के तहत यह प्रोजेक्ट कंटेनर हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाएगा। 740 करोड़ रुपये के निवेश से दो साल में निर्माण पूरा होने की उम्मीद है जिससे जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता एक मिलियन TEU के करीब पहुंच जाएगी।

    Hero Image
    श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी (कोलकाता पोर्ट) से एक बड़ा ठेका मिला है।

    नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure Limited) को नेताजी सुभाष डॉक, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी (कोलकाता पोर्ट) से एक ठेका मिला है। यह बर्थ 8 के पुनर्निर्माण और बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण के लिए है। जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 0.09% की गिरावट के साथ 305.20 रुपये पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपीपी मॉडल के तहत डिजाइन, निर्माण, फाइनेंस, चलाने और ट्रांसफर (डीबीएफओटी) के आधार पर किए गए इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बंदरगाह पर कंटेनर हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाना है।

    यह प्रोजेक्ट 30 साल की रियायत अवधि के साथ है और यह सरकार की बंदरगाह निजीकरण पहल के तहत अपने टर्मिनल पोर्टफोलियो का विस्तार करने की जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर की रणनीति के अनुरूप है।

    करीब 740 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय और दो साल की निर्माण समय-सीमा के साथ, कंपनी निर्माण के दौरान इसे शुरू भी कर  पाएगी, जिससे कोलकाता के कार्गो वॉल्यूम का लाभ उठाया जा सकेगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, क्षमता और परिचालन दक्षता दोनों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

    पश्चिमी तट पर, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर 0.2 मिलियन TEU की वर्तमान क्षमता के साथ न्यू मैंगलोर कंटेनर टर्मिनल का संचालन करता है जिसे 0.35 मिलियन TEU तक बढ़ाया जा रहा है। कोलकाता प्रोजेक्ट से कंपनी की कुल कंटेनर हैंडलिंग क्षमता एक मिलियन TEU के करीब पहुंच गई है, जिससे यह भारत के बंदरगाह कंटेनर क्षेत्र में एक उभरती हुई कंपनी बन गई है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)