Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW Infra IPO: कल लिस्ट होगा जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर, 37 गुना हुआ था सब्सक्राइब

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 10:04 AM (IST)

    JSW Infra IPO का शेयर 3 अक्टूबर को लिस्ट होगा।T+2 टाइमलाइन में लिस्ट होने वाला ये दूसरा आईपीओ होगा। इससे पहले केवल आरआर काबेल का ही आईपीओ T+2 टाइमलाइन पर लिस्ट हुआ है। एसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर कर खुला था। इसका इश्यू साइज 2800 करोड़ रुपये का था और ये पूरा फ्रैश इश्यू था।

    Hero Image
    JSW Infra IPO का शेयर 3 अक्टूबर को लिस्ट होगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट कंपनी जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार (3 अक्टूबर, 2023) को लिस्ट हो सकता है। T+2 टाइमलाइन में लिस्ट होने वाला ये दूसरा आईपीओ होगा। इससे पहले केवल आरआर काबेल का ही आईपीओ T+2 टाइमलाइन पर लिस्ट हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, बाजार नियामक सेबी की ओर से एक सितंबर से आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए T+3 टाइमलाइन को ऐच्छिक रूप से लागू किया है। यह नया नियम एक दिसंबर, 2023 से आईपीओ लाने वाली सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य हो जाएगा।

    JSW Infra IPO 37 गुना भरा

    जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर कर खुला था। आईपीओ का अलॉटमेंट 28 सितंबर को फाइनल हुआ था।

    ये 2800 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए तय किया गया कोटा 10.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी के लिए निर्धारित कोटा 57.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एनआईआई के लिए रिजर्व कोटा 15.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    ये भी पढ़ें-  Tax Planning: Long Term Capital Gain के जरिए हर वर्ष कर सकते हैं बड़ी बचत, ऐसे करें प्लानिंग

    जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर की खास बात यह है कि ये पूरा फ्रैश इश्यू है। यानी आईपीओ में मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के पास जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपये से लेकर 119 रुपये तय किया गया था। इसका लॉट साइज 126 शेयरों का है।

    ये भी पढ़ें- Demat Account में चुटकियों में ऑनलाइन भरें नॉमिनी, फॉलो करें ये प्रोसेस

    जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।