JPMorgan के CEO ने महंगाई, ध्रुवीकरण और युद्ध को लेकर चेताया, कहा - दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अब तक नहीं दिखे ऐसे जोखिम
JPMorgan के CEO Jamie Dimon ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास यूद्ध से बन रहे भू-राजनीतिक घटनाओं और अमेरिकी पॉलिटिकल पोलराइजेशन पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना था कि ये सभी मिलकर निवेशकों के लिए जोखिम का माहौल बना रहे हैं जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक देखने को नहीं मिले। उनका यह भी कहना था कि इस साल अमेरिकी इकोनॉमी में तेजी देखने को मिलेगी।

एपी, न्यूयॉर्क। अमेरिका के सबसे प्रभावशाली बैंक JPMorgan Chase के सीईओ Jamie Dimon का कहना है कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लचीलापन के साथ बढ़त देखने को मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास यूद्ध के समेत भू-राजनीतिक घटनाओं के साथ अमेरिकी पॉलिटिकल पोलराइजेशन पर चिंता जाहिर की हो निवेशकों के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक देखने को नहीं मिले।
Jamie Dimon की यह टिप्पणी JPMorgan Chase के एनुअल शेयरहोल्डर लेटर में आई है, जिसमें अक्सर पॉलिटिक्स, रेगुलेशन और ग्लोबल इवेंट पर बात रखी जाती है।
अमेरिका की ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका को अन्य देशों और अमेरिका के ध्रुवीकृत मतदाताओं द्वारा चुनौती दी जा रही है। हमें अपने मतभेदों को दूर करने और लोकतंत्र के नाम पर दूसरे पश्चिमी देशों के साथ साझेदारी में काम करने के तरीकों में नयापन खोजने की जरूरत है। इस बड़े संकट के समय में, फ्री इंटरप्राइसेस के साथ-साथ आवश्यक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एकजुट होना हमारे लिए सर्वोपरि है।
जेमी डिमन, सीईओ जेपी मॉर्गन चेज
उन्होंने अमेरिका और दूसरे देशों के बड़ी मात्रा में खर्च से हो रहे घाटे पर भी चिंता वक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका जैसे देशों को फिर से सैन्यीकरण और ग्रीन इन्फ्रास्टेक्चर के निर्माण को जारी रखने को लेकर कहा कि इसके चलते निवेश की तुलना में मुद्रास्फीति से अधिक रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : AI in Finance: हर जगह AI का जलवा, पर निवेश के मामले में कितनी भरोसेमंद इसकी सलाह?
बैंकिंग क्षेत्र में AI का बढ़ेगा इस्तेमाल
डिमन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भी अपनी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि बैंकिंग में एआई की मदद मार्केटिंग, फ्रॉड और रिस्क जैसे डिपार्टमेंट में ली जा सकती है।
इसके साथ ही बैंकिंग सॉफ्टवेयर और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में भी एआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में बैंकिंग में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : How to become Rich : 20 हजार रुपये महीना कमाने वाले भी बन सकते हैं अमीर, बड़ा आसान है फॉर्मूला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।