Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 महीने में 250 से 400 रुपये, अभी तो और बढ़ेगा मिसाइल बनाने वाली इस कंपनी के शेयर का भाव, ब्रोकरेज का दावा

    BEL Share Target Price: अमेरिका के ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। खास बात है कि आज के सत्र में ही बीईएल के शेयरों ने ऑल टाइम हाई लगाया है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:12 AM (IST)
    Hero Image

    जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया।

    नई दिल्ली। भारत की दिग्गज डिफेंस कंपनी के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने बड़े टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है। खास बात है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले 2 महीनों से लगातार तेजी जारी है, और यह अप्रैल में 257 रुपये से 400 रुपये के स्तर पर आ चुका है। लेकिन, ब्रोकरेज हाउस ने अब इससे भी बड़ा टारगेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। हालाकि, ब्रोकरेज हाउस की इस कवरेज के बाद आज बीईएल के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर की खबरों से डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली हो रही है।

    ब्रोकरेज हाउस का बड़ा टारगेट प्राइस

    जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 490 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। पहले यह टारगेट प्राइस 445 रुपये था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने आज 426 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया, और इसी स्तर पर इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गई।

    अप्रैल के बाद से लगातार तेजी

    भारत इलेक्टॉनिक्स के शेयर 7 अप्रैल को 257 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
    इसके बाद से इन शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली, खासकर 7 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद इस डिफेंस स्टॉक ने लगातार तेजी दिखाई और भाव 300 रुपये के स्तर से लगातार तेजी के साथ ऊपर गया।

    क्या बनाती है कंपनी

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (EBL) मुख्य रूप से डिफेंस, एयरोस्पेस और पब्लिक सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है। यह कंपनी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है। बीईएल सेना की तीनों विंग थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अत्याधुनिक उपकरण और सिस्टम बनाती है।

    इनमें आकाश मिसाइल भी शामिल है, जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा मिलकर तैयार किया जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मिलिट्री एक्शन से दुनियाभर में भारतीय हथियारों की सटीक मारक क्षमता की तारीफ की गई थी।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)