Jio Financial Services के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट; बिकावली का दबाव आज भी रहा जारी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर गुरुवार को बिकवाली का दबाव जारी रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर लगातार चौथे दिन 5 प्रतिशत गिरकर निचली सर्किट सीमा पर पहुंच गया।चार दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 22776.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक भी 1.76 प्रतिशत गिरकर 2478.65 रुपये पर बंद हुआ जिससे बेंचमार्क इंडेक्स नीचे चला गया।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर गुरुवार को बिकवाली का दबाव जारी रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर लगातार चौथे दिन 5 प्रतिशत गिरकर निचली सर्किट सीमा पर पहुंच गया।
कंपनी की मार्केट वैल्यू हुई 22,776.52 करोड़ रुपये कम
बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 4.99 प्रतिशत गिरकर 215.90 रुपये पर आ गया, यह इसकी निचली सर्किट सीमा रही। वहीं एनएसई पर, यह 4.99 प्रतिशत गिरकर 213.45 रुपये की निचली सर्किट सीमा पर पहुंच गया। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,37,167.41 करोड़ रुपये थी। चार दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 22,776.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक भी 1.76 प्रतिशत गिरकर 2,478.65 रुपये पर बंद हुआ, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स नीचे चला गया।
गुरुवार के कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 180.96 अंक के साथ 0.28 प्रतिशत गिरकर 65,252.34 पर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत गिरकर निचली सर्किट सीमा पर पहुंच गया। मंगलवार और बुधवार को यह 5 प्रतिशत गिरकर निचली सर्किट सीमा तक पहुंच गया।
बीएससी सूचकांकों से कंपनी को हटाने की तारीख बढ़ी आगे
बता दें, पिछले महीने ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) रिलायंस से अलग हो गई है। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने मंगलवार को सभी एसएंडपी बीएसई सूचकांकों से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को हटाने की तारीख 29 अगस्त तक आगे बढ़ा दी है। इससे पहले स्टॉक को हटाने की तारीख 24 अगस्त थी।
स्टॉक ने लगातार दो दिनों - सोमवार, मंगलवार को लोअर सर्किट सीमा को छुआ है, इसलिए इंडेक्स कमेटी ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार को बीएसई के एक सर्कुलर के मुताबिक सभी एसएंडपी बीएसई सूचकांकों से जेएफएसएल को अगले 3 दिनों के लिए हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।