सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेट एयरवेज ने खड़े किए चार और विमान, लीज किराये का नहीं हुआ था भुगतान

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2019 01:13 PM (IST)

    पट्टादाता को भुगतान नहीं होने की वजह से उसे चार विमानों को खड़ा करना पड़ा है। ...और पढ़ें

    जेट एयरवेज ने खड़े किए चार और विमान, लीज किराये का नहीं हुआ था भुगतान

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। संकट में फंसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि लीज किराये का भुगतान नहीं होने की वजह से उसे चार विमानों को खड़ा करना पड़ा है। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी कर्ज पुनर्गठन और धन जुटाने का प्रयास कर रही है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि लीज करार के तहत जिन कंपनियों ने विमान किराये पर दिया है उनके भुगतान नहीं होने की वजह से उसे चार विमानों को खड़ा करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेट ने कहा, 'जिन कंपनियों से हमने विमान किराये पर लिए हैं उन कंपनियों को अपने वित्तीय स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दे रहे हैं।' 

    कंपनी ने कहा कि वह विमान खड़े होने की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानियों को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है साथ ही उनके लिए दूसरे विमानों की व्यवस्था कर रही है। जेट ने कहा कि वह इस संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को लगातार अपडेट दे रही है।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों लीजिंग कंपनियों के किराए का भुगतान नहीं होने पर जेट को अपने तीन विमान खडे़ करने पड़े थे, इस पर कंपनी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इंजन के सामान्यीकरण के लिए जिन तीन विमानों को खड़ा किया गया था, वे वापस परिचालन में हैं।

    विमानन कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज समूह फिलहाल 124 विमानों के बेड़े का संचालन करता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें