जेट एयरवेज पेश किया सस्ते हवाई सफर का मौका, टिकटों पर दी 24 फीसद तक की छूट
जेट एयरवेज ने टिकटों पर विशेष ऑफर की घोषणा की है ...और पढ़ें
नई दिल्ली (जेएनएन)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर विशेष ऑफर की घोषणा की है। कंपनी की ओर से यह घोषणा अपनी 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेश की गई है। कंपनी को हाल ही में ट्रिपएडवाइजर की ओर से साल 2017 का बेस्ट इंडियन एयरलाइन अवार्ड दिया गया है। इस मौके पर कंपनी ने 5 मई को इकोनॉमी और प्रीमियर टिकटों के बेस फेयर पर 24 फीसद तक की छूट की पेशकश की है। यह ऑफर सई अंतरराष्ट्रीय टिकटों के लिए है। वहीं, घरेलू टिकटों पर कंपनी ने चुनिंदा रूट्स के लिए 23 फीसद तक की छूट का एलान किया है। यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
जेट एयरवेज का कहना है कि इस ऑफर के तहत बुक की जाने वाली टिकटों पर 10 जून, 2017 के बाद से यात्रा की जा सकेगी।
जेट एयरवेज डोमेस्टिक ऑपरेशन्स के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। यह एक दिन में 600 के ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान भरता है। इसकी फ्लाइट्स 66 गंतव्यों जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। मौजूदा समय में इसके बेड़ें में 112 एयरक्राफ्ट है।
जेट एयरवेज ने अपने घरेलू नेटवर्क पर 22 नई फ्लाइट्स जोड़ीं
निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को एलान किया है कि उसने हर हफ्ते 22 नई फ्लाइट्स जोड़ी हैं। साथ ही गर्मियों के शेड्यूल को देखते हुए कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा रूट्स पर क्षमता भी बढ़ाई है। इन नई सेवाओं की शुरुआत एक मई, 2017 से की जाएगी।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि गर्मियों के शेड्यूल के दौरान जेट एयरवेज रोजाना 650 फ्लाइट्स का संचालन करती है, जो कि भारत और विदेश में करीब 65 गंतव्यों को जोड़ती है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त फ्रिक्वेंसी में और संख्याबल में इजाफा करने से मेट्रो शहरों में कैपेसिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। नए शेड्यूल के तहत जेट एयरवेज कोलकता से लखनऊ, नागपुर से दिल्ली और कोझिकोड से बैंगलुरु आदि तक डेली फ्लाइट पेश करेगी। इन तीन नई फ्लाइट्स की मदद से कंपनी की रणनीति टायर-II मेट्रो शहरों को डायरेक्ट फ्लाइट्स के जरिए जोड़ने की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।