Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं जेसन मिलर? भारत सरकार के लिए करते हैं लॉबिंग, टैरिफ टेंशन के बीच प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मिले

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    जेसन मिलर एक मशहूर अमेरिकी लॉबिस्ट और ट्रंप के करीबी विश्वासपात्र हैं। खास बात है कि जेसन मिलर वाशिंगटन में भारतीय हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले रजिस्टर्ड विदेशी एजेंट भी हैं और उन्होंने भारत सरकार की ओर से पैरवी की है। इस मीटिंग की टाइमिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों की नए सिरे से समीक्षा हो रही है।

    Hero Image
    जेसन मिलर ने ट्रंप से मुलाकात की तस्वीरें X पर पोस्ट कीं।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) भारत के साथ रिश्तों को फिर से सुधारने की कवायद में लग गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi on Trump)  को महान नेता बताया, इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर विश्वास जताया है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या जल्द भारत व US ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करेंगे। इस बीच अमेरिका में पॉलिटिकल लॉबिस्ट जेसन मिलर, जो भारत सरकार द्वारा नियुक्त लॉबिंग फर्म का नेतृत्व करते हैं, ने वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर व्हाइट हाउस से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा को वाशिंगटन में एक शानदार सप्ताह बताया। हालांकि बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इस मीटिंग की टाइमिंग बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों की नए सिरे से समीक्षा हो रही है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को समृद्ध करने की उम्मीद जाहिर की है।

    कौन हैं जेसन मिलर?

    दरअसल, अमेरिका में लॉबिंग को कानूनी रूप से मान्यता है और जेसन मिलर एक लॉबिस्ट और ट्रंप के करीबी विश्वासपात्र हैं। खास बात है कि जेसन मिलर, वाशिंगटन में भारतीय हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक रजिस्टर्ड विदेशी एजेंट हैं। पब्लिक डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि उन्होंने भारत सरकार की ओर से पैरवी की है।

    इस साल अप्रैल में भारत सरकार ने मिलर की फर्म, SHW पार्टनर्स LLC के साथ एक साल के लिए 1.8 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट किया था। इस समझौते में 150,000 डॉलर का मंथली चार्ज शामिल है। इसके तहत SHW अमेरिकी सरकार, अमेरिकी कांग्रेस, राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों, थिंक टैंकों और अन्य संबंधित स्टैकहोल्डर के सामने पॉलिसी से जुड़े मामलों पर स्ट्रैटेजिक कंसल्टेंट और सरकारी संबंधों में सहायता पर सुझाव प्रदान करता है।

    ये भी पढ़ें- Sahara Group के खिलाफ ईडी की ₹1.74 लाख करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग चार्जशीट, अब निवेशकों के फंसे रुपए कैसे मिलेंगे?

    जेसन मिलर ने डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान मुख्य मीडिया प्रवक्ता के रूप में लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी मुलाकात टैरिफ टेंशन के बीच ट्रेड डील की संभावनाओं को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner