Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फैशन के दीवानों के लिए अच्छी खबर, जापान की दिग्गज कंपनी Uniqlo भारत में खोल रही है अपने स्टोर्स

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jul 2019 11:20 AM (IST)

    जापान की अपैरल रिटेलर यूनिक्लो ने भारत में अपनी व्यापार योजना की घोषणा की है। भारतीय बाजार में कारोबार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए कंपनी यहां एक साथ 3 स्टोर्स लांच करेगी।

    फैशन के दीवानों के लिए अच्छी खबर, जापान की दिग्गज कंपनी Uniqlo भारत में खोल रही है अपने स्टोर्स

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जापान की अपैरल रिटेलर यूनिक्लो ने भारत में अपनी व्यापार योजना की घोषणा की है। भारतीय बाजार के आकार और यहां कारोबार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने भारत में एक साथ तीन स्टोर्स लांच करने की घोषणा की है। यह पहली बार है जब यूनिक्लो किसी भी देश में एक साथ तीन स्टोर्स खोल रही है। कंपनी इन स्टोर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने लाइफवियर सिद्धांत से प्रेरित परिधान पहुंचाना चाहती है। यूनिक्लो ने भारत में जो तीन स्टोर्स खोलने की घोषणा की है, उनमें से पहला स्टोर अक्टूबर में नई दिल्ली में खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिक्लो के संस्थापक-चेयरमैन और फास्ट रिटेलिंग के प्रेसिडेंट-सीईओ तादाषी यानाई ने कहा, 'हम भारत में अपने तीन स्टोर्स खोलने को लेकर बड़े उत्साहित हैं। हम पहला स्टोर एम्बियेंस मॉल, वसंत कुंज, दिल्ली में खोलने जा रहे हैं। दिल्ली ऐसा शहर है जो आधुनिकता और परंपरा दोनों को समेटे हुए है। यह शहर कला व डिजाइन से लेकर कारीगरी और फैशन तक को समेटे हुए है। ये तीनों स्टोर्स हमारे दुनिया के नंबर एक अपैरल ब्रांड बनने के लक्ष्य का अहम हिस्सा है। भारत के लोगों को उच्च क्वालिटी के व किफायती लाइफवियर परिधान पेश करने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं।'

    कंपनी ने बताया कि लाइफवियर परिधानों के लिए उसकी प्रतिबद्धता है और वह किसी भी व्यक्ति की जीवनशैली की जरूरतों को पूरा कर सकने वाले वस्त्र तैयार करती है। कंपनी ने बताया कि उसके कपड़े हाई क्वालिटी के तो होते ही हैं, साथ ही बहुपयोगी और किफायती भी होते हैं। कंपनी अपना दूसरा स्टोर डीएलएफ प्लेस, साकेत में और तीसरा स्टोर गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में खोलेगी। ये दोनों स्टोर्स भी पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के लिए लाइफवियर की पूरी रेंज पेश करेंगे।